Chhindwara: खेत में बैठे युवक पर बाघ ने किया हमला, जबड़े पर पत्थर मारकर बचा
Chhindwara News: छिंदवाड़ा के बोरिया गांव में बाघ ने एक युवक पर हमला किया है। हमले युवक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक ने बताया कि मुंह पर पत्थर मारने के बाद बाघ ने छोड़ा है।
इसके बाद बाघ ने उसे छोड़ दिया। इस दौरान बाघ ने उसके हाथ और गाल को जख्मी कर दिया। इसके बाद युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बाघ वहां से बाघ गया। युवक को बाघ ने जख्मी हालत में छोड़ भी दिया। इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो उसने वन रक्षक को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन रक्षक युवक को लेकर अस्पताल पहुंचा और उसका उपचार कराया।
घटना के बाद गांव में दहशत
वहीं, बाघ के हमले की जानकारी सामने आते ही ग्रामीण खौफजदा हैं। वह खेत तक नहीं जा पा रहे हैं। वन विभाग ने जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। बाघ का मूवमेंट ट्रेस नहीं हो पा रहा है। बाघ के रिहायशी इलाके में आ जाने के बाद अब शाम होते ही पूरे ग्रामीण घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी चौरई और चांद क्षेत्र में बाघ की इस तरह की मूवमेंट सामने आ चुकी है। कुछ जगह तो बाघ पालतु मवेशियों का भी शिकार कर रहे हैं। ऐसे में किसान काफी परेशान है।
हो चुका है शिकार, कैसे सुधरेंगे हालात
पिछले दिनों पेंच टाईगर रिजर्व से लगे कोनापिंडरई में बिजली का तार फंसाकर कुछ लोगों ने बार-बार खेत की तरफ आ रहे बाघ का शिकार कर लिया है। ऐसे में बाघों के साथ-साथ इलाकों में इंसानों की सुरक्षा का भी खतरा है। वन विभाग ने अगर कोई कदम नहीं उठाती है तो बड़ा हादसा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप