विदेशी ब्रैंड की नकली सिगरेट बनाकर पब और बड़े-बड़े होटलों में करते थे सप्लाई, बनाने का तरीका कर देगा हैरान
Cigarette Brands: फरीदाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक कंपनी में नकली विदेशी ब्रांड की सिगरेट बनाई जा रही थी। यह सिगरेट बहुत ही गंदे तरीके से तैयार होती थी। इसी बड़े-बड़े होटलों में सप्लाई किया जाता था। जीएसटी डिपार्टमेंट के छापे में यह खुलासा हुआ है।
हाइलाइट्स
- टीम को देखकर कंपनी के गार्ड ने गेट बंद किया
- मशक्कत के बाद टीम ने खुलवाया गेट
- दिन में तैयार करते थे देसी तो रात में विदेशी ब्रैंड का माल
- सिगरेट बनाने का कोई लाइसेंस नहीं मिला
- छापे के डर से रात में सप्लाई होता था माल
CGST आयुक्तालय फरीदाबाद की ब्रांच को सूचना मिली कि डबुआ-पाली रोड पर खेत में स्थित एक कंपनी में नकली ब्रैंडेड सिगरेट बनाई जाती है। सूचना लीक होने के डर के कारण उच्च अधिकारियों ने एक-एक सभी अधिकारियों को कार्यालय बुलाया और सभी को साथ चलने के लिए कहा।
बन रही थीं 10 ब्रैंड की नकली सिगरेट
देर रात अधिकारी अपनी-अपनी गाड़ियों से डबुआ-पाली रोड स्थित कंपनी पहुंचे। टीम को देखकर कंपनी के गार्ड ने गेट बंद कर दिया। मशक्कत के बाद अधिकारी गेट खुलवा सके। अंदर बड़ी संख्या में मशीनों पर विदेशी कंपनियों की सिगरेट तैयार की जा रही थी। कंपनी दिन में देसी ब्रांड और रात में 10 विदेशी ब्रैंड के नाम से नकली सिगरेट तैयार करती थी। इन्हें तैयार करने का कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं मिला है। छापे के डर से कंपनी के लोग रात के समय स्टॉक को सप्लाई के लिए निकालते थे।
ज़मीन पर गंदगी में पड़ा रहता था तंबाकू
बेहतरीब ढंग से सिगरेट तैयार कर रही कंपनी में तंबाकू ज़मीन पर खुले में पड़ा मिला। विभागीय सूत्रों का कहना है कि कंपनी अफसरों की मिलीभगत के चलते यह धंधा कर रही थी। शहर के नेता, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से यह कंपनी चल रही थी। यहीं वजह है कि अधिकारी कंपनी में जांच के लिए नहीं जाते थे। पूरे रैकेट का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप