दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर चंदावली और सेक्टर 8 में अंडरपास का काम शुरू, जानें किन इलाकों को फायदा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर बल्लभगढ़-मोहना रोड के लिए गांव चंदावली के पास अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया है। यहां पर सीमेंट के बैरिकेड लगाने के बाद खुदाई शुरू होगी। जल्द ही फाउंडेशन तैयार कर स्ट्रक्चर बनाया जाएगा। इस अंडरपास के बनने से बल्लभगढ़-मोहना रोड के आसपास बसे गांवों की बल्लभगढ़ से कनेक्टिविटी बेहतर रहेगी।
चंदावली और सेक्टर 8 शामिल
चंदावली और सेक्टर आठ के पास ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 75 को जाने वाली सड़क के लिए अंडरपास का प्रावधान प्रॉजेक्ट में शामिल नहीं किया गया था।चंदावली में अंडरपास बनाने की मांग को लेकर लोगों को कई दिनों तक धरना देना पड़ा था। वहीं, सेक्टर आठ के लोगों ने अंडरपास बनाने की मांग अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के सामने रखी थी, जिसके बाद दोनों जगहों पर अंडरपास बनाने का काम शुरू हो चुका है।
इन इलाके के लोगों को मिलेगा फायदा
सेक्टर आठ में एक्सप्रेस वे लिंक रोड की मुख्य सड़क के एक कैरिज वे में अंडरपास का स्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है, अब दूसरे कैरिजवे में काम शुरू कर दिया गया है। यहां पर अंडरपास बन जाने से सेक्टर आठ के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 75, 76, गांव मिर्जापुर, नीमका आदि के लोगों को सहूलियत होगी।
दर्जनों गावों को फायदा
चंदावली में भी अंडरपास का निर्माण तेजी से किया जा रहा हैं। अभी तक यहां मिट्टी खुदाई का काम किया जा रहा था, लेकिन अब अंडरपास की दीवारें आदि बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस अंडरपास के बन जाने से नहर पार बसे दर्जनों गांवों की बल्लभगढ़ शहर से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। इसके साथ ही बल्लभगढ़ की तरफ से केजीपी एक्सप्रेस तक जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी। NHAI के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अगले तीन महीने में दोनों अंडरपास के बीच का हिस्सा तैयार कर लिया जाएगा, उसके बाद इसके ऊपर के हिस्से में सड़क बनाई जाएगी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप