Bihar Top 10 News: पटना-देवघर के बीच आज से हवाई सेवा, चैती छठ का खरना आज, बीजेपी एमएलसी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज,

2
Bihar Top 10 News:  पटना-देवघर के बीच आज से हवाई सेवा, चैती छठ का खरना आज,  बीजेपी एमएलसी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज,

Bihar Top 10 News: पटना-देवघर के बीच आज से हवाई सेवा, चैती छठ का खरना आज, बीजेपी एमएलसी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज,


Bihar Top 10 News: देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ के भक्तों के लिए खुशी की खबर है। अब एक घंटे में पटना से देवघर जाकर बाबा का दर्शन कर सकते हैं। पटना से देवघर के लिए आज से विमान सेवा शुरू हो रही है। चैती छठ का आज खरना है। शनिवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महाव्रत की शुरुआत हो गई। बिहार के 26 जिलों आज बारिश की संभावना जताई गई है। इसमें पटना भी शामिल है। बीजेपी एमएलसी राजीव सिंह उर्फ गप्पू बाबू हत्या के एक मामले में फंस गए हैं। एक किसान की मौत पर उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस थाने में दर्ज कराया गया है। पटना के सबसे बड़े होटल मौर्या और उसके मालिक के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की गई। रेड का कनेक्शन यूपी के एक बड़े मामले से है। रविवार 26 मार्च को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

Bihar Crime: ट्रक ने पुलिस वाहन को रौंदा, हवलदार की दर्दनाक मौत- दारोगा की हालत गंभीर; गाड़ी के उड़े परखच्चे


बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कंटेनर ट्रक ने पुलिस वाहन को ऐसा रौंदा कि उसके परखच्चे उड़ा दिए। दुर्घटना में सरैया थाना के एक हवलदार की दर्दनाक मौत हो गई। एक सिपाही जख्मी हो गया। भाग रहे कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया गया है। गाड़ी पर सवार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कंटेनर पर ऑटो वाहन लदे हैं।  मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के रेवाघाट स्थित एनएच 722 पर शनिवार की देर रात थाना की गस्ती गाड़ी में एक बड़ी ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मारकर कुचल दिया। अब पूरी खबर पढ़ें।

Good News: पटना से बाबानगरी देवघर के लिए विमान सेवा आज से, जानें कितना किराया और क्या है शेड्यूल

झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अब वे हवाई जहाज से बाबा के दर्शन के लिए जा कर जल्दी लौट सकते हैं। बिहार के पटना से देवघर के बीच शुक्रवार से हवाई सेवा शुरू हो रही है। दरअसल, पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने और उतरने वाले विमानों का नया शेड्यूल 26 मार्च से प्रभावी हो जाएगा। नये ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में देवघर पटना देवघर सेक्टर में नई विमान सेवा शुरू की गई है। अब पूरी खबर पढ़ें- 

आस्था का महापर्व छठः  नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चैती छठ, खरना आज; कैसी है प्रशासन की तैयारी?

बिहार में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। चार दिनों के इस महापर्व के पहले दिन शनिवार को व्रतियों ने सुबह गंगा स्नान कर विधि-विधान से भगवान भास्कर की आराधना की। आज खरना है। दिन भर के निर्जला उपवास के बाद व्रतियां शाम को चावल की खीर ओर रोटी से खरना करेंगी। अब पूरी खबर पढ़ें।

बिहारः बीजेपी एमएलसी गप्पू बाबू पर बड़ा आरोप, गैर इरादतन हत्या की धारा में FIR दर्ज

बिहार में बीजेपी एमएलसी पर किसान की हत्या का आरोप लगाया गया है। एमएलसी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज हो गया है। मामला गोपालगंज जिले का है। किसान पुरुषोत्तम सिंह की मौत के मामले में भाजपा के विधान पार्षद राजीव सिंह उर्फ गप्पू बाबू को हत्या का अभियुक्त बढ़ाया गया है। कांड में चार नामजद अभियुक्त हैं। गोपालगंज किसान पुरुषोत्तम सिंह के मौत हो गई।  मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। घटना के पीछे जमीन विवाद है। अब पूरी खबर पढ़ें।

बिहार के 26 जिलों में आज हो सकती है बारिश, अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी

बिहार में मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है। पटना सहित राज्य के 26 जिलों में मौसम में रविवार से फिर बदलाव संभावित है। राजधानी सहित 26 जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। 27 मार्च को भी एक-दो जगहों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। अब पूरी खबर पढ़ें।

LFJ Scam: तेजस्वी से CBI ने 9 घंटे तक किए सवाल; 4 लाख की कंपनी का 150 करोड़ के बंगले में दफ्तर कैसे?

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से सीबीआई की नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में 9 घंटे तक  पूछताछ चली। शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह पूछताछ रात 8 बजे तक चली। इस दरम्यान सिर्फ दोपहर को उन्हें एक घंटे की मोहलत लंच करने के लिए दी गई। इसके बाद फिर से दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू की गई। बंद कमरे में सीबीआई के चुनिंदा अधिकारियों की टीम ने उनसे लगातार कई सवाल पूछे और उनके उत्तर जानने की कोशिश की। अब पूरी खबर पढ़ें।

बिहारः पटना के सबसे बड़े होटल मौर्या और मालिक के ठिकानों पर ED की रेड, यूपी के बड़े मामले से कनेक्शन

बिहार की राजधानी पटना स्थित होटल मौर्या के मालिक एसपी सिन्हा के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने शनिवार की शाम छापेमारी की। यह पूरा मामला इलाहाबाद से जुड़ा हुआ है। यूपी से ईडी की टीम छापेमारी करने पटना आई हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार, ईडी की टीम ने होटल मौर्या के अलावा इसके मालिक के आरा गार्डेन स्थित आवास और रुकनपुरा में एक अन्य ठिकाने पर एक साथ दबिश दी। सभी स्थानों पर तमाम कागजातों को खंगाला गया। हालांकि मौर्या होटल के मालिक पटना में नियमित रूप से नहीं रहते हैं। अब पूरी खबर पढ़ें।

बहू से मिलने दिल्ली गईं राबड़ी देवी, अस्पताल में भर्ती है तेजस्वी की प्रेग्नेंट पत्नी राजश्री; कब दादा बनेंगे लालू यादव? 

बिहार के सियासी घराने लालू यादव के परिवार में किलकारी गूंजने वाली है। उनके छोटे लाल और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बनने वाली है।  उनकी प्रेग्नेंट पत्नी राजश्री एक अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच पूर्व सीएम और तेजस्वी की मां राबड़ी देवी दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं।  अब पुरी खबर पढ़ें

राहुल गांधी को देशभर में घेरेगी BJP, रविशंकर प्रसाद का ऐलान; कांग्रेस में उन्हें हटाने की साजिश चल रही? 

मोदी सरनेम केस में अपनी सांसदी गंवा चुके राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने देशभर में मोर्चा खोल देने का ऐलान किया है। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी ने देश के पिछड़े समाज के करोड़ों जनता का अपमान किया है। भारतीय जनता पार्टी देश भर में उनके खिलाफ आंदोलन करेगी। अब पूरी खबर पढ़ें।

राहुल गांधी पर BJP का पलटवार: सावरकर बनने में कई जन्म लगेंगे, गिरिराज सिंह ने पूछा-  कौन से गांधी हैं, दादाजी वाले या…

राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी को सावरकर बनने में कई जन्म लगेंगे। पत्रकारों के एक सवाल पर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया। तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने पूछा-  कौन से गांधी हैं?  दादाजी वाले गांधी हैं या कौन जी वाले गांधी हैं। अब पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News