स्मिथ और कप्तानी… चेन्नई वनडे में हारा भारत तो ऑस्ट्रेलिया कप्तान पर फिदा हुए अश्विन
अश्विन ने स्मिथ की कप्तानी को सराहा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी की जमकर सरहाना की है। अश्विन ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ स्टीव स्मिथ और कप्तानी स्वर्ग में बनी एक जोड़ी है’। अश्विन स्मिथ की कप्तानी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं।
IPL 2023: कौन है साउथ अफ्रीका का चैंपियन प्लेयर मगाला, जो CSK के लिए खेलेगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था। जहां टीम इंडिया ने कंगारूओं को 5 विकेट से मात दी थी। इसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 10 विकेट से बड़ी जीत विशाखापत्तनम में दर्ज की थी। वहीं चेन्नई में 22 मार्च को खेले गए सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में भी स्टीव स्मिथ की टीम 21 रन से जीत गई।
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में सिर्फ 1 मैच हारी ऑस्ट्रेलिया
भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस थे। लेकिन उनकी मां की तबियत खराब होने के बाद वह वापस अपने देश लौट गए। ऐसे में उनकी जगह स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट में कप्तान थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। लेकिन इसके बाद जब से स्मिथ ने टीम की कमान संभाली उनका खेलने का तरीका ही बदल गया। स्मिथ की लीडरशिप में ऑस्ट्रेलिया ने इस भारतीय दौरे पर 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ उन्हें 1 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 3 में उन्हें जीत मिली है। बहराहल, अहमदाबाद में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।