लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

29
लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी


Rohit Godara News: राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सबसे बड़ा गुर्गा बदमाश रोहित गोदारा को माना जाता है। उसकी धरपकड़ के लिए अब राजस्थान पुलिस ही नहीं इंटरपोल भी अलर्ट मोड पर है। रोहित गोदारा के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। यहां पढ़ें कौन है रोहित गोदारा?

 

हाइलाइट्स

  • राजस्थान पुलिस का कुख्यात बदमाश है रोहित गोदारा
  • प्रदेश में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का अहम सदस्य है
  • गोदारा ने पिछले साल गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली थी
  • अब दूसरे देशों में फरारी काट रहा है है रोहित गोदारा
जयपुर: राजस्थान पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग (lawrence bishnoi gang) पर पूरा शिकंजा कस दिया है। चुन चुन कर सभी गुर्गों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। एक लाख रुपए के इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर (ritik boxer) को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। अब एक लाख रुपए के दूसरे गैंगस्टर रोहित गोदारा (rohit godara) को पकड़ने के प्रयास तेज हो गए हैं। इंटरपोल ने भी अब उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। 13 जून 2022 में रोहित गोदारा ने दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और पासपोर्ट बनने के दो दिन बाद ही दुबई भाग गया था। राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा की कुंडली खंगाली तो पता चला कि वह दुबई से अजरबैजान भी गया था। वहां उसकी दो बार गिरफ्तारी हुई। इसके बाद वह फिर से दुबई चला गया।

रेड कॉर्नर नोटिस जारी, विदेश यात्रा करेगा तो एयरपोर्ट पर पकड़ा जाएगा

राजस्थान पुलिस के प्रस्ताव पर इंटरपोल ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। अब रोहित गोदारा हवाई यात्रा नहीं कर सकेगा। जैसे ही वह किसी भी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा तो इसकी जानकारी पुलिस को मिल जाएगी। दुबई में रोहित गोदारा कहां छुपा हुआ है उसकी वास्तविक लोकेशन फिलहाल पता नहीं चल पाई है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के पूरे प्रयास कर रही है। गोदारा विदेश में रहकर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को ऑपरेट करते हुए गंभीर वारदातों को अंजाम देता रहा है। रोहित गोदारा बीकानेर जिले के लूणकरणसर का रहने वाला है।

बाज की नजर , चीते जैसी दौड़, जाबांज पुलिस वाले ने बचा ली जान

फर्जी नाम से बनाया पासपोर्ट और भाग गया दुबई

गैंगस्टर रोहित गोदारा का पता लगाने के लिए राजस्थान पुलिस ने इंटरपोल को पत्र लिखा था। जांच के बाद पता चला कि जिस बदमाश की पुलिस भारत में तलाश कर रही है, वह तो विदेश भाग चुका है। तफ्तीश में पता चला कि रोहित गोदारा ने 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाया। उसने अपना नाम रोहित गोदारा के स्थान पर पवन कुमार लिखाया। पासपोर्ट बनाने के लिए तमाम दस्तावेज भी पवन कुमार नाम के जमा कराए। पासपोर्ट जारी होने के दो दिन बाद ही वह दुबई चला गया। पिछले 9 महीने से वह विदेश में रहकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का संचालन कर रहा है। सोशल मीडिया एप के जरिए वह गिरोह के लोगों के साथ जुड़ा रहता है और विदेश में बैठा बैठा ही गुर्गों को नए नए टास्क देता है।
Weather Update: कई शहरों में आज भी छाए रहने वाले हैं बादल, हल्की बारिश की संभावना, यहां पढ़ें Mausam Ki Jankari

पासपोर्ट रद्द करने के लिए लिखा गया पत्र

राजस्थान पुलिस ने रोहित गोदारा के पासपोर्ट को रद्द करने के लिए भी पत्र लिखा है। साथ ही विदेश मंत्रालय को भी सूचना दी गई है कि रोहित गोदारा एक हार्डकोर क्रिमिनल है, उसने फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवा लिया था और अब वह दुबई में है। पासपोर्ट को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की गई है। अगर रोहित गोदारा का पासपोर्ट रद्द हो जाएगा तो वह किसी भी देश में हवाई यात्रा नहीं कर सकेगा। जैसे ही वह किसी एयरपोर्ट पर जाएगा तो पकड़ा जाएगा। राजस्थान में रोहित गोदारा के खिलाफ 32 केस दर्ज है।

कौन है रोहित गोदारा?

रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर जिले में कालू थाना क्षेत्र का रहने वाला है। हार्डकोर क्रिमिनल और बीकानेर का हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा 2010 से लगातार अपराध की दुनिया में कुख्यात है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गुर्गो में रोहित की गिनती होती है। रोहित पिछले लंबे कुछ दिनों से विदेश में बैठकर वारदात को अंजाम देता आ रहा है। रिपोर्ट- रामस्वरूप लामरोड़

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News