वीडियो: सुरक्षा घेरे को तोड़ जूनियर एनटीआर पर झपटा फैन, एक्टर ने जो किया उसे देख सब रह गए हैरान
Jr NTR के साथ-साथ स्टेज पर मौजूद बाकी सब लोग भी एकदम घबरा गए। जूनियर एनटीआर का चेहरा देखने वाला था। लेकिन उन्होंने किसी तरह स्थिति संभाली। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह फैन जूनियर एनटीआर से मिलने के लिए इस तरह की हरकत कर देगा। यह वीडियो एक इवेंट का है, जिसमें जूनियर एनटीआर स्टेज पर मौजूद थे। साथ में सिक्यॉरिटी गार्ड्स और बाकी लोग भी थे।
स्टेज पर पहुंच जूनियर एनटीआर को जकड़ लिया
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जूनियर एनटीआर स्टेज पर हैं और वह लोगों की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। तभी अचानक एक फैन स्टेज पर आता है और वह भागकर सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए जूनियर एनटीआर पर लपकता है। वह एक्टर को अपनी ओर खींचकर लिपट जाता है। यह देख जूनियर एनटीआर भी घबरा गए। हालांकि उन्होंने आपा खोए बगैर उस फैन का हाथ खुद से हटाया और फिर उसके कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाया। बाद में जूनियर एनटीआर वहां से स्माइल करते हुए आगे बढ़ गए।
गार्ड्स हटाने लगे तो जूनियर एनटीआर ने रोका
उस फैन को जूनियर एनटीआर से लिपटे देख सिक्यॉरिटी गार्ड्स ने उसे हटाने की कोशिश भी की, लेकिन जूनियर एनटीआर ने हाथ से इशारा कर ऐसा न करने को कहा और फिर उसके साथ फोटो खिंचवाई। जूनियर एनटीआर के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे हैं।
Oscar Awards 2023: आरआरआर फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर में रचा इतिहास, ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में जीता अवार्ड
Jr NTR के एटिट्यूड की तारीफ
कुछ तो उस फैन को ही बुरा-भला कह रहे हैं क्योंकि उसने जूनियर एनटीआर को लगभग धक्का ही दे दिया था। लेकिन एक्टर ने बिना आपा खोए स्थिति अच्छे से संभाली। वहीं कुछ का कहना है कि अगर जूनियर एनटीआर की जगह बॉलीवुड एक्टर होते तो नहीं रुकते। जूनियर एनटीआर जिस तरह से उस फैन के साथ पेश आए, लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं।
करियर की बात करें तो जूनियर एनटीआर अब फिल्म NTR 30 में नजर आएंगे। इसमें उनके ऑपोजिट जान्हवी कपूर होंगी।