मंच छोड़ सबसे पीछे कुर्सी में बैठ गए दिग्विजय सिंह, जानें क्यों कहा मैं सजा पाने के लिए तैयार हूं?
दतिया विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल होने से पहले वे पीताम्बरा सिद्ध शक्तिपीठ पहुंचे जहां उन्होंने माता की आराधना कर देश की खुशहाली की कामना की। बाद में वे दतिया विधानसभा के कांग्रेस के ब्लॉक, मण्डलम व सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने मण्डलम सेक्टर अध्यक्षों को कहा कि वे बूथ स्तर पर मजबूती के साथ कार्य करें। उसके बाद वे दतिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनूठी मिसाल पेश की, महिला कार्यकर्ताओं व नेत्रियों को मंच पर बैठाया व स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ अंतिम पंक्ति में बैठे। कार्यकर्ताओं ने मंच पर आकर अपनी बात कही।
दिग्विजय ने कहा- लड़ाई जीतेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने दतिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, कहा जाता है कि दतिया में कांग्रेस कमजोर है लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिलता। कांग्रेस पार्टी दतिया में मजबूत है। इतने लोगों को हम देख रहे हैं सैकड़ों लोगों को जेल भेजा गया, लेकिन उन्होंने समझौता नहीं किया, उनकी संपत्ति बर्बाद कर दी गई, उन्होंने समझौता नहीं किया और आज वे दृढ़ता से इस बात को कहने को तैयार हैं कि हम लोग डरते नहीं हैं, लड़ाई लड़ेंगे, जीतेंगे।
इसे भी पढ़ें-
कांग्रेस लड़ेगी अदातल में लड़ाई
पूर्व सीएम ने कहा मुझे 50 साल हो गए राजनीति में लेकिन मैंने किसी के राज में इतना अत्याचार अन्याय नहीं देखा जो दतिया में मैंने देखा है। नरोत्तम मिश्रा यह भूल जाते हैं, मैं 10 साल मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहा। एक भारतीय जनता पार्टी का नेता, एक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कह दें कि हमने उसके साथ अन्याय किया हो तो जो कहो मैं दंड भोगने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं आपसे इतना ही अनुरोध करना चाहता हूं कि जो भी किसी पर केस चल रहे हैं उनकी जानकारी हमें दें। राजेंद्र भारती ने मुझे कुछ केसेस भेजे हैं। कमलनाथ ने तय किया है कि कार्यकर्ताओं पर अन्याय पूर्ण लादे गए झूठे मुकद्दमों की लड़ाई अदालत में कांग्रेस लड़ेगी।
VIDEO: चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने क्यों कह दिया सत्ता में वापसी नहीं करेगी कांग्रेस?