ऑस्ट्रेलिया के चार पर्यटकों मिले राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव , सवाई माधोपुर से जयपुर तक हड़कंप

13
ऑस्ट्रेलिया के चार पर्यटकों मिले राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव , सवाई माधोपुर से जयपुर तक हड़कंप

ऑस्ट्रेलिया के चार पर्यटकों मिले राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव , सवाई माधोपुर से जयपुर तक हड़कंप


सवाई माधोपुर: राजस्थान के जयपुर में चार विदेशी पर्यटकों के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर ने सवाई माधोपुर चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया । चारों विदेशी पर्यटकों का जयपुर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है । एक साथ चार विदेशी पर्यटकों के कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना के साथ ही सवाई माधोपुर चिकित्सा महकमा हरकत में आया। सीएमएचओ डॉक्टर धर्म सिंह मीणा के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम रणथंभौर रोड स्थित होटल ताज और होटल रणथंभौर रीजेंसी पहुंची । यहां टीम की ओर से होटल रणथंभौर रीजेंसी के उन दो कमरों को सैनेटाइज के बाद सीज किया, जिनमें विदेशी पर्यटक ठहरे थे ।

जयपुर से रणथंभौर घूमने पहुंचा था दल

टीम की ओर से होटल स्टॉफ और होटल में ठहरे अन्य पर्यटकों की जांच भी की गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित मिले चारों विदेशी पर्यटकों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली गई है। सीएमएचओ डॉक्टर धर्म सिंह मीणा ने बताया कि जयपुर में कोरोना संक्रमित मिले चारों विदेशी पर्यटक आस्ट्रेलिया के निवासी है। रणथंभौर भ्रमण के लिए सवाई माधोपुर आये थे।

10 में से चार पर्यटकों की तबीयत बिगड़ी

सीएमएचओ ने बताया कि विदेशी नागरिकों का 10 सदस्यीय एक दल आगरा से रणथंभौर भ्रमण के लिए 13 मार्च को सवाई माधोपुर आया था। यह ग्रुप रणथंभौर रोड स्थित होटल रणथंभौर रीजेंसी में ठहरा था । सभी विदेशी पर्यटक 15 मार्च को होटल चेकआउट करने के बाद जयपुर गये थे। यहां 10 में से चार पर्यटकों की तबियत बिगड़ गई ,जिन्हें आरयूएचएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया । तो चारो पर्यटकों में कोरोना लक्षण मिले है।]

​Ranthambore शेरपुर हेलीपैड से होटल मैनेजर GM को किया किडनैपिंग, लाखों रुपए के लिए रची अपहरण

एक की रिपोर्ट पॉजिटिव, तीन संदिग्ध

सीएमएचओ ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से चारों पर्यटकों को ही कोरोना संक्रमित माना गया । क्योंकि चारो पर्यटकों में ही कोरोना के लक्षण मिले है। जांच में एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि अन्य तीन में भी कोरोना के लक्षण मिले है। ऐसे में चारो पर्यटकों को कोरोना संक्रमित माना गया है । फिलहाल सभी का जयपुर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सको की निगरानी में अस्पताल में ही उन्हें क्वारंटीन किया गया है । सीएमएचओ ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से सतर्कता बरतते हुवे होटल स्टाफ और होटल में ठहरे पर्यटकों की भी जांच की जा रही है । साथ ही होटल प्रबंधन को कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है ।

Video : Ranthambore फोर्ट में आया टाइगर, आप भी देखिए चहलकदमी

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News