इंदौर में लड़की की मौत के बाद घमासान तेज, महू-बडगोंदा समेत 5 थाना इलाकों में लगाई गई धारा 144

29
इंदौर में लड़की की मौत के बाद घमासान तेज, महू-बडगोंदा समेत 5 थाना इलाकों में लगाई गई धारा 144

इंदौर में लड़की की मौत के बाद घमासान तेज, महू-बडगोंदा समेत 5 थाना इलाकों में लगाई गई धारा 144


इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में हंगामा थमता दिख नहीं रहा। महू में एक आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत के बाद बवाल जारी है। परिजनों का आरोप है दबंगों ने गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस प्रशासन करंट लगने से युवती की मौत बता रहा है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बुधवार रात डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने स्थिति कंट्रोल करने के लिए 20 से ज्यादा आंसू गैस के गोले छोड़े। कई राउंड फायर किए गए। इस फायरिंग में गोली लगने से 22 साल के एक आदिवासी युवक भेरूलाल की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है। इधर, हालात को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी ने महू-बडगोंदा समेत पांच थाना इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है। यही नहीं मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है।

सरकार ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। घटना में कुल 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसमें टीआई ज्यादा घायल हैं, जिनका इलाज महू के अस्पताल में चल रहा। पुलिस की गोली से मृत युवक भेरूलाल का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि खरगोन के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र की लड़की धार जिले के धामनोद में छह महीने से किराये के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बुधवार को उसकी गवली पलासिया में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

Indore में लड़की की मौत पर बढ़ा बवाल तो पुलिस का एक्शन, आदिवासी युवक की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

आरोपी युवक अरेस्ट तो ग्रामीण कर रहे थे ये मांग

कलेक्टर ने बताया कि लड़की की मौत के दौरान आरोपी युवक यदुनंदन पाटीदार भी साथ में था। पुलिस को सूचना मिली कि लड़की की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी लड़की परिजनों को दी। इसके बाद परिजन और अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद जब उन्हें रात करीब 7:45 बजे शव दिया गया तो वो डोंगरगांव चौकी का घेराव करने पहुंच गए। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया। करीब 25 हवाई फायर भी किए, इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई।

लड़की को पॉक्सो ऐक्ट में हुई 10 साल की सजा, नाबालिग का किया था यौन शोषण

लोगों के पथराव में 13 पुलिसकर्मी घायल

ग्रामीणों के हंगामे में बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर समेत 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि गवली पलासिया का रहने वाला यदुनंदन पाटीदार धार जिले से युवती का अपहरण कर गवली पलासिया लाया। यहां रेप के बाद करंट लगा कर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करने लगे जिस पर बवाल मच गया।

युवती से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने पकड़कर कमरे में किया बंद, दरवाजा खोला तो फंदे से झूलता मिला शव

डीएम ने लगाई प्रभावित इलाके में धारा 144

जानकारी मिलते ही ग्रामीण लड़की का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान पथराव भी हुए जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस पर भी पथराव किया गया। इधर पुलिस ने हालात संभालने ने हवाई फायरिंग की। जिसमें एक आदिवासी युवक की गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में सीएम शिवराज ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इधर, पांच थाना इलाके में धारा 144 लगाई गई है।

इंदौर में पुलिसवाले अपने सहकर्मियों पर ही फेंकने लगे पत्थर, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए! जानिए पूरा माजरा

कमलनाथ का सरकार पर अटैक, नरोत्तम मिश्रा ने दिया जवाब

वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘आदिवासी युवती से गैंगरेप के बाद हत्या और फिर पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत ने मध्यप्रदेश में जंगलराज को साबित किया है। पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की जांच के लिए आदिवासी विधायकों का दल गठित कर घटना स्थल रवाना किया। इसमें कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पांचीलाल मेड़ा शामिल हैं। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महू में हुई घटना की जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा- कांग्रेस को संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
रिपोर्ट- संजय कुमार, इंदौर

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News