Dwarka Expressway: कब तक खुल सकता है द्वारका एक्सप्रेसवे? गुड़गांव ह‍िस्‍से का 95% निर्माण हो गया है पूरा

40
Dwarka Expressway: कब तक खुल सकता है द्वारका एक्सप्रेसवे? गुड़गांव ह‍िस्‍से का 95% निर्माण हो गया है पूरा

Dwarka Expressway: कब तक खुल सकता है द्वारका एक्सप्रेसवे? गुड़गांव ह‍िस्‍से का 95% निर्माण हो गया है पूरा

Dwarka Expressway Construction Update: द्वारका एक्सप्रेसवे के गुड़गांव भाग का 95 प्रत‍िशत काम पूरा हो गया। ऐसे में माना जा रहा है क‍ि अप्रैल तक इस पर वाहन दौड़ सकेंगे। इस प्रोजेक्‍ट की आधारश‍िला मार्च 2019 में रखी गई थी।

 

हाइलाइट्स

  • 29 किलोमीटर हिस्से में चल रहा है द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण
  • 18.9 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में है
  • 10.1 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में है
  • प्रॉजेक्ट पर करीब 9 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी
गुड़गांव: अप्रैल से द्वारका एक्सप्रेसवे के गुड़गांव भाग पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने निर्माण कार्य को मार्च माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। गुड़गांव के भाग में करीब 95 फीसदी निर्माण कार्य पूरा करने का दावा किया जा रहा है और अब फिनिशिंग कामों को पूरा करने के साथ लोड टेस्टिंग कराई जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से लाखों लोगों को सीधा लाभ होगा। खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास बनाए जा रहे फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर को भी अगले माह में लोगों के लिए खोल दिया जाना है। इससे दिल्ली-गुड़गांव हाइवे, सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) और नार्दर्न पेरिफेरल रोड (NPR) जिसे द्वारका एक्सप्रेसवे कहा जाता है, आपस में जुड़ जाएंगे।

अलग-अलग पैकेज में चल रहा निर्माण कार्य

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चार अलग-अलग पैकेज में किया जा रहा है। जिसमें से 2 पैकेज गुड़गांव में और 2 पैकेज दिल्ली में हैं। गुड़गांव में यह खेड़की दौला टोल और दिल्ली के महिपालपुर में जुड़ रहा है। इस प्रॉजेक्ट की आधारशिला मार्च 2019 में रखी गई थी।

Sohna Elevated Highway: बिना उद्घाटन गडकरी ने खुलवा दिया 6 लेन का एलिवेटिड सोहना हाईवे

95 फीसदी काम हुआ पूरा
एनएचएआई अधिकारियों की मानें तो गुड़गांव जिले की सीमा में आने वाले हिस्से में 95 फीसदी से ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है। अब बचे हुए काम को मार्च महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अप्रैल महीने में यह किस तारीख को लोगों के लिए खुल सकेगा फिलहाल यह तय नहीं है। इस पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए स्टेट ऑफ आर्ट इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, टोल मैनेजमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा जैसी हाइटेक व्यवस्था होगी।

बढ़ेगी कनेक्टिविटी
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दिल्ली-गुड़गांव सेक्शन में रोजाना करीब 3 लाख से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है, इसकी वजह से इस रूट पर भारी ट्रैफिक रहता है। लोगों को जाम के झाम में फंसने के लिए मजबूर होना पड़ता है। द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। द्वारका और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। दिल्ली का सफर लोग 30 से 40 मिनट में कर सकेंगे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News