बंदर को भगाते समय बोरवेल में गिरा 7 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 49 फीट होगी खुदाई

36
बंदर को भगाते समय बोरवेल में गिरा 7 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 49 फीट होगी खुदाई

बंदर को भगाते समय बोरवेल में गिरा 7 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 49 फीट होगी खुदाई


विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में मंगलवार को एक 7 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बोरवेल में गिरे बच्चे की पहचान लोकेश अहिरवार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घटना, उस समय हुई जब बच्चा खेड़खेड़ी पाथर गांव में खेल रहा था और अचानक वह खुले बोरवेल में गिर गया। लटेरी के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट हर्षल चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में जेसीबी मशीन की मदद से बच्चे को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। बच्चे की स्थिति को बेहतर तरीके से ट्रैक करने के लिए बोरवेल में एक कैमरा भी उतारा गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने विदिशा जिला प्रशासन को बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का निर्देश दिया है। भोपाल से एक रेस्क्यू टीम भी विदिशा भेजी गई। पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि यह घटना तब हुई जब मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिला प्रशासनों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि एक भी बोरवेल खुला न रहे।

60 फीट गहरा है बोरबेल
अधिकारियों के अनुसार, बंदरों का पीछा करते हुए लोकेश बोरबेल में गिर गया। डॉक्टरों की एक टीम बच्चे की निगरानी कर रही है। उसके 60 फीट गहरे बोरवेल में 43 फीट की गहराई में फंसे होने की आशंका है। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि हम 49 फीट गहरा गड्ढा खोद रहे हैं और अब तक लगभग 34 फीट सफलतापूर्वक खोद चुके हैं, जल्द ही बच्चे को बचा लिया जाएगा। हम लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं। बच्चे की गतिविधियों को देखने के लिए वेबकैम भी लगा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए मंगलवार से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इसे भी पढ़ें-
MP: विदिशा में 7 साल का बच्‍चा बोरवेल में गिरा, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है
मासूम बच्चे को बचाने के लिए एसडीआरएफ की 3 और एनडीआरएफ की 1 टीम मौके पर है। बच्चे की निगरानी की जा रही है, ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। खुदाई के दौरान रेतीली मिट्टी फंसने के कारण खुदाई की गति धीमी हो गई है। फिलहाल बच्चे को बचाने के लिए अभी करीब 10 फीट से ज्यादा खुदाई की जाएगी। उसके बाद 5 फीट की टनल बनाकर बच्चे को बाहर निकाला जाएगा।

Betul Borewell Rescue: तन्मय के लिए दुआ कीजिए… बचाने के लिए रेस्क्यू जारी, कलेक्टर और पिता से जानें हाल

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News