इंदौर में शहर अध्यक्ष नहीं होने से पार्टी का हो रहा नुकसान | The loss of the party due to not having a city president in Indore | Patrika News
इंदौरPublished: Mar 10, 2023 10:26:03 pm
– कांग्रेस के संगठन प्रभारी ने मानी कमजोरी
– भोपाल मार्च में इंदौर से हजारों कार्यकर्ताओं को ले जाने की तैयारी
इंदौर में प्रेस कांफ्रेस लेते कांग्रेस संगठन प्रभारी महेंद्र जोशी और प्रदेश प्रवक्ता संतोषसिंह गौतम
इंदौर. बढ़ती महंगाई, अडानी समुह के कारण हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस 13 मार्च को भोपाल में प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन के पहले शुक्रवार को कांग्रेस के इंदौर प्रभारी महेंद्र जोशी ने इस बात को स्वीकार किया कि शहर अध्यक्ष का पद खाली होने से संगठन के कामकाज में दिक्कत हो रही है। हालांकि उन्होंने जल्द ही इस पद पर नियुक्ती के संकेत जरूर दिए हैंं। इंदौर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद 22 जनवरी से खाली है।
भोपाल में होने वाले प्रदर्शन को लेकर इंदौर में जोशी ने प्रेस कांफ्रेस की थी। इस दौरान उन्होंने अडानी समुह के गिरते शेयर और उनके कारण एसबीआई और एलआईसी को हुए नुकसान को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपा पर जमकर हमला बोला। उनका कहना था कि अडानी समुह की कंपनियों को काम दिलाने के लिए अन्य देशों की सरकारों को प्रधानमंत्री बोल रहे हैं। प्रेस कांफ्रेस में मौजूद प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने भी इस कहा कि केंद्र सरकार क्रोनी केपिटलिज्म की नीति अपना रही है, जिससे आर्थिक संकंट की स्थिति बन रही है। वहीं प्रेस कांफ्रेस के दौरान १३ मार्च को होने वाले राजभवन के घेराव को लेकर संगठन प्रभारी ने कहा कि इंदौर में इसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, मध्यप्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में इंदौर से भी हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।
नेताओं की बैठक ली
वहीं इस घेराव में इंदौर से कार्यकर्ता को ले जाने की व्यवस्था के संबंध में शुक्रवार को संगठन प्रभारी जोशी ने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं को इस आयोजन की जानकारी देने के साथ ही कांग्रेस नेताओं को ज्यादा ले ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंचने की बात कही। बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने 2 नंबर के कार्यकर्ताओं के साथ विजयनगर से पिंटू जोशी ने राजबाड़ा और सुरजीतसिंह चड्ढ़ा ने बड़ा गणपति से इकट्ठा सैंकड़ों की संख्या में भोपाल पहुंचने की बात कही।