जिगरी यार सतीश कौशिक को याद कर रो पड़े अनुपम खेर, वीडियो में बोले- रोज शाम को 8 बजे फोन करता था

75
जिगरी यार सतीश कौशिक को याद कर रो पड़े अनुपम खेर, वीडियो में बोले- रोज शाम को 8 बजे फोन करता था

जिगरी यार सतीश कौशिक को याद कर रो पड़े अनुपम खेर, वीडियो में बोले- रोज शाम को 8 बजे फोन करता था

दोस्त सतीश कौशिक को खोने के गम में अनुपम खेर बेहाल हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमेडी से सबका दिल जीतने वाले सतीश कौशिक का 9 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया। सतीश कौशिक की अचानक मौत ने हर किसी को सदमा दे दिया तो वहीं परिवार और दोस्तों को कभी न भरने वाला खालीपन। अनुपम खेर तो बुरी तरह सदमे में हैं। लेकिन अब वह अपने जिगरी यार की यादों के सहारे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। अनुपम खेर ने दोस्त की अंतिम विदाई के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सतीश कौशिक को याद कर एक बार फिर रो पड़े।

Satish Kaushik के साथ Anupam Kher की 45 साल पुरानी दोस्ती थी। एनएसडी में भी दोनों साथ थे और बाद में करियर भी साथ ही शुरू किया था। अनुपम खेर और सतीश कौशिक रोजाना शाम को 8 या साढ़े 8 बजे एक-दूसरे को फोन करते और गप्पे मारते। अब जब सतीश कौशिक नहीं हैं तो अनुपम खेर को समझ नहीं आ रहा है कि इस क्षति से वह कैसे उबरें। कैसे खुद को समझाएं कि दोस्त अब उन्हें अकेला छोड़ गया है। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सतीश कौशिक और अपने रिश्ते के बारे में बताया।

तेरी याद आएगी तो मैं क्या करूंगा…सतीश कौशिक की अंतिम विदाई पर फफककर रोए Anupam Kher, सामने थी दोस्त की अर्थी

अनुपम खेर रोए- वो जबसे गया है तबसे….

अनुपम खेर ने बताया कि कैसे सतीश के जाने के बाद उनके लिए सबकुछ मुश्किल हो रहा है। वह शुरुआत करते हैं और कहते हैं, ‘मैं आप लोगों से इसलिए बात कर रहा हूं क्योंकि मैं अपने दोस्त सतीश कौशिक को खोने के कारण बहुत ज्यादा दुखी हूं और यह मुझे मार रहा है क्योंकि 45 साल की दोस्ती बड़ी गहरी होती है। एक आदत सी हो जाती है। एक ऐसी आदत, जिसे आप छोड़ना नहीं चाहते है। और वो जबसे गया है तो कभी-कभी….जैसे आज मैं सोच रहा था कि मैं कहां खाना खाऊं, क्या खाना खाऊं। फिर मैंने कहा कि अरे सतीश को फोन करता हूं। मैंने फोन उठाया और मैं उसका नंबर डायल करने वाला था कि तभी याद आया…बहुत मुश्किल है मेरे लिए क्योंकि 45 साल एक बहुत बड़ा समय है, किसी के साथ होने का। हम दोनों ने सपने साथ में देखे थे। हम दोनों ने साथ में जिंदगी की शुरुआत की थी, नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से। जुलाई 1975 में। इसके बाद हम साथ बैठते थे। वो डे स्कॉलर था और मैं हॉस्टलर था। फिर उसके घर खाना- बैठना। फिर बॉम्बे वो पहले आ गया था, मैं बाद में आया। फिर हमने बहुत मेहनत की, इस मुकाम पर पहुंचे और कामयाबी हासिल की।’

Abhishek Bachchan से ल‍िपटकर रोए Anupam Kher, सतीश कौश‍िक की अंतिम यात्रा में हर आंख हुई नम

‘जलते थे, झगड़ते थे पर रोज रात 8 बजे फोन करते’

वीडियो में अनुपम खेर बताते-बताते सतीश की और गहरी यादों में खो गए और आगे बोले, ‘हम दोनों एक- दूसरे से जलते भी थे, सड़ते भी थे, झगड़ा भी करते थे, पर फोन रोज सुबह 8 या साढ़े 8 एक-दूसरे को करते थे। तो मेरा कल से किसी चीज में दिल नहीं लग रहा था, फिर मैंने सोचा कि मैं क्या करूं? मुझे मूवऑन करना होगा। मेरे पिता का निधन हुआ तो मैंने मूवऑन किया। जब हम किसी को खो देते हैं या कोई हमारी जिंदगी से चला जाता है तो हमें मूवऑन करना पड़ता है। जिंदगी भी हमें यही सिखाती है और यही हमें सीखना भी है। तो मैंने सोचा कि जो मैं मन में सोच रहा हूं, वो सब मैं आप लोगों के साथ शेयर करूं तो मैं कुछ बेहतर महसूस कर सकूंगा।’ इतना कहते ही अनुपम खेर का गला रुंध गया और वह रो पड़े।

Anupam Kher: साथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं टूटा करते, अनुपम खेर ने आदतन रात को सतीश कौशिक को लगा दिया फोन

‘सतीश कौशिक तू हमेशा मेरे दिल में रहेगा’

फिर खुद को संभालकर बोले, ‘मुझे मूवऑन करना है। मतलब यह कि मैं इस लॉस को कभी भुला नहीं पाऊंगा, लेकिन जिंदगी तो आगे बढ़ानी पड़ती ही है ना। इसलिए जरूरी है कि मैं जिंदगी को आगे बढ़ाऊं और वो चीजें करूं जिनसे उसे खुशी हो। बड़ा मुश्किल है, लेकिन कोशिश करता हूं दोस्तों। उसे बहुत खुशी होगी। वह बहुत अच्छा था। बहुत स्ट्रेंथ थी उसमें। दोस्तों का दोस्त था वो। जिंदगी चलती रहनी चाहिए। तो चलिए इसे आगे बढ़ाते हैं और इस चैप्टर को मैं अपने दिल से लगाऊंगा और कोशिश करूंगा कि उसको खुश करूं क्योंकि वो चाहेगा कि मैं खुश रहूं। मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक, तू हमेशा मेरे दिल में रहेगा।’

Anupam Kher ने बताया, क्‍या हुआ सतीश कौश‍िक को! बोले- मेरी सुबह ही उससे बात हुई थी

अनिल कपूर भी सदमे में

सतीश कौशिक का 9 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके निधन की खबर अनुपम खेर ने ही ट्विटर पर शेयर की थी। अनुपम खेर, सतीश कौशिक और अनिल कपूर का दशकों पुराना याराना था। अनिल कपूर विदेश में होने के कारण सतीश के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए। वह बुरी तरह टूट गए।