Manish Sisodia News Live: आज बेल पर सुनवाई, इससे पहले ED ने मांग ली 10 दिन की रिमांड, मनीष सिसोदिया की जमानत से जुड़ी हर अपडेट

18
Manish Sisodia News Live: आज बेल पर सुनवाई, इससे पहले ED ने मांग ली 10 दिन की रिमांड, मनीष सिसोदिया की जमानत से जुड़ी हर अपडेट

Manish Sisodia News Live: आज बेल पर सुनवाई, इससे पहले ED ने मांग ली 10 दिन की रिमांड, मनीष सिसोदिया की जमानत से जुड़ी हर अपडेट


नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सीबीआई अदालत में सुनवाई होगी। जमानत पर सुनवाई से एक दिन पहले शराब घोटाला मामले में ईडी ने खेल बिगाड़ दिया। ईडी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। ईडी इससे पहले शराब घोटाले को लेकर 7 मार्च को पूछताछ कर चुकी है। वहीं सीबीआई ने सिसोदिया क 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया है। सीबीआई ने 6 मार्च के बाद रिमांड नहीं मांगी थी। यहां जानिए मनीष सिसोदिया की जमानत से जुड़ी ताजा अपडेट्स

सीएम केजरीवाल का केंद्र सरकार पर तंज
मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। उससे पहले ई़डी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड की मांग की है। वहीं सीएम केजरीवाल ने इस बीच केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान् मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किये, ज़ुल्म किये आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का ईडी को आदेश – मनीष सिसोदिया को 2 बजे से पहले पेश करें
जमानत अर्जी पर सुनवाई से पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को मनीष सिसोदिया को दोपहर 2 बजे से पहले अदालत में पेश करने को कहा है। वहीं ईडी ने सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट से 10 दिन की रिमांड की मांग की है। इसके लिए उसने एक आवेदन भी दाखिल किया है। ईडी के आवेदन पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि हम आपकी रिमांड वाली अर्जी पर विचार करेंगे।
6 मार्च तक थी सिसोदिया की रिमांड, आज होगी जमानत?
मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई है। इससे पहले सीबीआई ने 6 मार्च तक सिसोदिया को रिमांड में रखकर पूछताछ कर चुकी है। स्पेशल जज एम के नागपाल ने CBI को आज यानी 10 मार्च तक जवाब दाखिल करने को कहा था। वहीं इससे पहले ही ईडी ने शराब घोटाले में ही मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर चुकी है।

मिली जमानत तो ईडी करेगी पूछताछ
ऐसा कहा जा रहा है कि अग आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को सिसोदिया की हिरासत मिल जाती है तो सिसोदिया को जमानत मिलने की स्थिति में ईडी उन्हें दिल्ली मुख्यालय लेकर जा सकती है। वहां सिसोदिया का बयान दर्ज कराया जाएगा और उसके बाद घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों से सामना कराया जाएगा। ईडी ने मनीष सिसोदिया से आबकारी मंत्री रहते हुए नीतिगत फैसलों तथा उनके कार्यान्वयन, सबूत नष्ट संबंधी पूछताछ हो सकती है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News