कौन हैं सतीश कौशिक की वाइफ शशि कौशिक, फिल्मों की दुनिया में हैं उनका भी बड़ा नाम

290
कौन हैं सतीश कौशिक की वाइफ शशि कौशिक, फिल्मों की दुनिया में हैं उनका भी बड़ा नाम

कौन हैं सतीश कौशिक की वाइफ शशि कौशिक, फिल्मों की दुनिया में हैं उनका भी बड़ा नाम

सतीश कौशिक के जाने का दर्द इस वक्त सबसे अधिक कोई झेल रहा है तो वह हैं उनकी वाइफ शशि कौशिक। इस वक्त शशि सदमे में हैं और अपना बिखरा परिवार आंसुओं में समेटने की कोशिश कर रही हैं। सतीश कौशि की वाइफ शशि उनकी तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। आइए जानते हैं कौन हैं शशि, जिन्हें 38 साल पहले एक्टर ने अपना हमसफर बनाया था।

शशि और सतीश की शादी साल 1985 में हुई थी। शशि सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं हैं। सतीश कौशिक के अलावा उनकी वाइफ शशि कौशिक भी एक पॉप्युलक प्रड्यूसर रही हैं। शशि ने एक फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होती’ प्रड्यूस की जिसमें सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में थे। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘कागज’ की भी को-प्रड्यूसर रही हैं शशि।

सतीश और शशि के बेटे शानू कौशिक की मौत

बता दें कि शादी के करीब 9 साल बाद सतीश और शशि के बेटे शानू कौशिक का जन्म साल 1994 में हुआ और तब वह केवल 2 साल का था जब उसकी मौत हो गई। परिवार में आई इस नई-नई खुशी का यूं मातम में बदल जाने के बारे में से दोनों में से किसी ने नहीं सोचा था। मां शशि बेटे को लेकर गम में डूब गईं और सतीश खुद को काम में व्यस्त रखा करते थे। बेटे की मौत के करीब 16 साल बाद घर में फिर बच्चे की किलकारी गूंजी। इस बार बेटी वंशिका हुई और सरोगेसी से शशि-सतीश पैरेंट्स बने थे।

‘मिस्टर इंडिया’ मूवी के ‘कैलेंडर’ सतीश कौशिक का निधन, 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

सतीश ने नीना को दिया था शादी का प्रपोजल

नीना गुप्ता सतीश कौशिक की काफी अच्छी दोस्त हैं। तब नीना गुप्ता क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के प्यार में थीं और बिना शादी मां बनने वाली थीं। नीना गुप्ता ने मसाबा को जन्म देने का फैसला लिया और इस कठिन पल में सतीश कौशिक उनके साथ खड़े थे। सतीश कौशिक ने नीना को तब शादी का प्रपोजल भी दे दिया था और मसाबा को अपनाने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने शादी नहीं की, लेकिन आज तक उनकी दोस्ती वाली बॉन्डिंग जबरदस्त रही। सतीश ने बताया था कि नीना को शादी के प्रपोजल वाले किस्से पर उनकी वाइफ शशि का रिएक्शन क्या था।
उन्होंने कहा था, ‘मेरी वाइफ शशि मेरे और नीना के इक्वेशन के बारे में जानती हैं। वो मेरे घर पर अक्सर आया करती हैं। वह हमारी दोस्ती को समझती भी है और उसका सम्मान भी करती है।’

आखिरी वक्त में दिल्ली में थे सतीश कौशिक

बॉलीवुड के शानदार फिल्ममेकर्स, एक्टर्स और प्रड्यूसर्स में से एक गिने जानेवाले सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। आखिरी वक्त में वह दिल्ली एनसीआर में थे, जहां वह अपने दोस्त से मिलने आए थे। बताया जाता है कि पहले उन्हें बेचैनी महसूस हुई और हॉस्पिटल ले जाते समय ही कार में रात करीब 1 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दुखद खबर से इंडस्ट्री और उनके फैन्स काफी शोक में डूब गए हैं। इस वक्त शशि के लिए वो सदमा है जो जीवन भर भर नहीं सकता।