अब बीकानेर कूच करेंगे ग्रेड थर्ड शिक्षक, तबादले किए जाने की मांग | grade third teacher..transfer..protest | News 4 Social
जयपुरPublished: Mar 09, 2023 09:03:53 am
जयपुर और दिल्ली में विरोध जताने के बाद अब ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले किए जाने की मांग को लेकर अब बोर्ड परीक्षा के बीच शिक्षक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में अपना विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। शिक्षकों ने अपनी इस मांग को लेकर 12 मार्च को बीकानेर में विरोध सभा औरप्रदर्शन् करने का निर्णय लिया है।
अब बीकानेर कूच करेंगे ग्रेड थर्ड शिक्षक, तबादले किए जाने की मांग
जयपुर और दिल्ली में विरोध जताने के बाद अब ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले किए जाने की मांग को लेकर अब बोर्ड परीक्षा के बीच शिक्षक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में अपना विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। शिक्षकों ने अपनी इस मांग को लेकर 12 मार्च को बीकानेर में विरोध सभा औरप्रदर्शन् करने का निर्णय लिया है। निदेशालय में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले किए जाने के साथ ही उप प्रधानाचार्य पद पर सीधी विभागीय भर्ती की मांग को लेकर सुबह 11 बजे शिक्षक जुटेंगे। यदि फिर भी उनकी मांग पूरी नहीं होती तो संभागवार विरोधसभा और प्रदर्शन किए जाएंगे। जिसकी रूपरेखा भी बना ली गई है। शिक्षक नेता शुभकरण चौधरी ने बताया कि इसके बाद 26 मार्च को जोधपुर,2 अप्रेल को भरतपुर और उदयपुर, 9 अप्रेल को जयपुर में विरोध प्रदर्शन होगा। शिक्षक 14 अप्रेल को अजमेर, 16 अप्रेल को कोटा में अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकालेंगे। वहीं 18 अप्रेल को ब्लॅाक मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। शिक्षक 30 अप्रेल को सभी जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे का सामूहिक अवकाश रखेंगे और 6 से 15 मई तक प्रतिदिन जिले के किसी एक ब्लॉक में मोमबत्ती/मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 6मई से 15मई तक रोज किसी न किसी एक ब्लॉक में मोमबत्ती या मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद भी यदि उनकी सुनवाई नहीं होती है तो 23 मई से बीकानेर में शिक्षा निदेशालय पर पड़ाव डाला जाएगा। इसके बाद 28मई को बीकानेर से जयपुर कूच किया जाएगा।
85 हजार शिक्षक तबादले के इंतजार में
85 हजार आवेदन, आज तक सूची नहीं हुई जारी
गौरतलब है कि साल 2018 में जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी। उससे पहले भाजपा सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों की सौगात दी गई थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद 4 सालों से तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। लम्बे समय से चली आ रही मांग के बाद सरकार की ओर से 8 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक तबादलों के लिए आवेदन लिए थे, लेकिन इस आवेदन प्रक्रिया को भी लंबा समय होने के बाद भी तबादला सूची जारी नहीं की गई।