मंगलसूत्र बचाने के लिए बदमाश से भिड़ गई महिला, घायल होने के बाद भी करती रही मुकाबला

30
मंगलसूत्र बचाने के लिए बदमाश से भिड़ गई महिला, घायल होने के बाद भी करती रही मुकाबला

मंगलसूत्र बचाने के लिए बदमाश से भिड़ गई महिला, घायल होने के बाद भी करती रही मुकाबला


इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक महिला अपना मंगलसूत्र बचाने के लिए बदमाश से भिड़ गई। मामला शनिवार का है। महिला सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। 50 वर्षीय महिला पूर्णिमा वैद्य पर बदमाश ने कई बार चाकू से हमला किया, इसके बाद भी वो अपना मंगलसूत्र बचाने के लिए बदमाश से लड़ती रही। हालांकि घायल होने के कारण महिला अपना मंगलसूत्र बचाने के सफल नहीं रही। बदमाश मंगलसूत्र छिनकर मौके से फरार हो गया। हथियारबंद बदमाश से संघर्ष के दौरान महिला की दिलेरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को देखकर लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बीपीएस परिहार ने बताया, ‘‘चाकू से लैस एक बदमाश जब शनिवार सुबह अन्नपूर्णा क्षेत्र में पूर्णिमा वैद्य के गले से उनका मंगलसूत्र खींच रहा था, तो उन्होंने अपना मंगलसूत्र कस कर पकड़ लिया। इस पर बदमाश ने चाकू से महिला पर वार कर मंगलसूत्र छीन लिया और भाग निकला।” उन्होंने बताया कि घायल होने के बाद भी महिला ने गजब की दिलेरी दिखाई और वह बदमाश के पीछे दौड़ीं, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सकीं। एसीपी ने बताया कि वारदात में एक और बदमाश शामिल था जिसने वैद्य के साथ सुबह की सैर पर निकलीं, उनकी एक सहेली के गले से भी मंगलसूत्र खींच लिया।

महिला ने कहा- संभलने का मौका नहीं मिला
इस बीच, वैद्य ने बताया कि बदमाश से संघर्ष के दौरान उनके दोनों हाथों में चोट आई जिनमें से एक हाथ में चाकू के ज्यादा गहरे घाव हैं। 50 वर्षीय गृहिणी ने बताया, “वारदात इतनी जल्दी हुई कि मुझे संभलने का मौका ही नहीं मिला। लेकिन मैंने अपना मंगलसूत्र बचाने और बदमाश को पकड़ने की पूरी कोशिश की।” वैद्य ने कहा कि पुलिस को अन्नपूर्णा क्षेत्र में सुबह के वक्त सुरक्षा बढ़ानी चाहिए क्योंकि उनकी तरह कई महिलाएं सुबह की सैर करती हैं।

आरोपी गिरफ्तार
अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी गोपाल परमार ने बताया कि महिलाओं से मंगलसूत्र लूट की वारदात में शामिल होने के आरोप में दो स्थानीय बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 100 से ज्यादा स्थानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान की। परमार ने बताया कि नशे के आदी बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्होंने महिलाओं से लूटे गए मंगलसूत्र अपने एक साथी को दिए थे। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें-
Satna में दिनदहाड़े धांय-धांय, बदमाशों ने फिल्‍मी स्‍टाइल में शराब मैनेजर को गोली मारकर 22 लाख लूटे, देखिए Video

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News