टीचरों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव को आखिरकार LG ने दे दी हरी झंडी
फिनलैंड ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर एलजी ने कहा है कि अब तक आयोजित विदेशी ट्रेनिंग प्रोग्राम के सीखने के रिजल्ट और प्रभाव के आकलन के बारे में पूछताछ के बावजूद विभाग या मंत्री की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। सीएम ने कहा कि सभी विश्लेषण किए गए हैं और सभी पहलुओं की जांच की गई है, हालांकि इसका कोई विवरण रिकॉर्ड पर नहीं लाया गया है। एलजी ने कहा कि इस जानकारी को रिकॉर्ड पर रखने की विभाग की अनिच्छा और चलाए गए राजनीतिक अभियान के बावजूद वे चर्चा और असहमति होने के बावजूद निर्णय लेने में दृढ़ विश्वास रखते हैं, खलल में नहीं, जो लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है।
ट्रेनिंग में क्या सीखा, 15 दिन में जमा करनी होगी रिपोर्ट
एलजी ने सरकार को निर्देश दिया है कि शिक्षा निदेशालय के 450 स्कूलों में प्राइमरी क्लास हैं और इसका ध्यान रखते हुए प्राइमरी क्लासेज के सभी स्टूडेंट्स को एक साथ ट्रेनिंग से सिखाने का फायदा दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में विभाग के सभी 29 प्रशासनिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व हो। ट्रेनिंग के बाद टीचर्स दूसरे टीचर्स को ट्रेनिंग देंगे, ताकि कोई भी स्टूडेंट फायदे से दूर ना हो।
फिनलैंड में अपनाए जा रहे क्लासरूम प्रोजेक्ट को दिल्ली के स्कूलों में अपनाया जा सकता है और इन प्रोजेक्ट का वर्चुअल टूर नियमित गतिविधि के तौर पर रखा जा सकता है। ट्रेनिंग में टीचर्स को दो हिस्सों में बांटा जाएगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि हर ग्रुप के साथ दो से ज्यादा अधिकारी ना जाएं। ट्रेनिंग से क्या सीखा गया, इसकी एक रिपोर्ट हर टीचर जमा करेगा और सबकी रिपोर्ट को मिलाकर डिपार्टमेंट एक रिपोर्ट बनाएगा और 15 दिन के अंदर जमा करेगा।