अच्छा होता तैमूर के जन्म से पहले करीना को ज़ीका हो जाता, लोगों की उन घटिया बातों को शर्मिला टैगोर ने किया याद

103
अच्छा होता तैमूर के जन्म से पहले करीना को ज़ीका हो जाता, लोगों की उन घटिया बातों को शर्मिला टैगोर ने किया याद

अच्छा होता तैमूर के जन्म से पहले करीना को ज़ीका हो जाता, लोगों की उन घटिया बातों को शर्मिला टैगोर ने किया याद

शर्मिला टैगोर ने अपने हालिया इंटरव्यू में उन दिनों की बातें कही हैं जब करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर का जन्म हुआ था। तब कुछ लोगों ने उनके पोते के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा था। उन्होंने याद करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर किसी ने यहां तक कह दिया था कि अच्छा होता कि करीना को जीका वायरस हो जाता और तैमूर पैदा ही नहीं होता।

ज़ीका एक ऐसी बीमारी है जो ज़ीका वायरस से होती है और ये संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है। करीना कपूर ने Sharmila Tagore के बेटे सैफ अली खान के साथ साल 2012 में शादी रचाई थी। शादी के करीब 4 साल बाद 20 दिसम्बर 2016 को Taimur Ali Khan का जन्म हुआ। काफी सारे लोगों ने कपल के बेटे का नाम Taimur Ali Khan रखे जाने की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया।

शर्मिला टैगोर ने कहा- हतर होगा कि आप खुद को खुश रखें

Mojo Story से बातें करते हुए Sharmila Tagore ने कहा कि लोगों को लगता है सोशल मीडिया पर वे कुछ भी कह सकते हैं। शर्मिला ने कहा, ‘ क्या आप सबको खुश रख सकते हैं? तो कोशिश ही क्यों करना? क्योंकि अगर आप दूसरे लोगों की मर्जी और उनके कहने से चलेंगे तो आप अपना फोकस और अपनी इच्छा को खो बैठेंगे। आप आप कहीं भी जीत नहीं पाएंगे और आप किसी भी तरह से हार ही जाएंगे तो उस तरीके से फिर चलना ही क्यों है? बेहतर होगा कि आप खुद को खुश रखें।’

‘करीना को ज़ीका हो जाता और तैमूर का कभी जन्म ही नहीं होता’

इसी दौरान बातें करते हुए शर्मिला टैगोर ने उन लोगों की बातें भी याद कि जब तैमूर के जन्म पर कइयों ने उल-जुलूल कॉमेंट किए थे। उन्होंने कहा, ‘गुस्सा या नाराजगी यहां कोई इमोशन नहीं है। दरअसल मैं न तो सोशल मीडिया पर हूं और न ही कॉमेंट पढ़ती हूं। लेकिन मैने एक पोस्ट पढ़ा था जिसमें लिखा था- बेहतर होता कि करीना को ज़ीका हो जाता और तैमूर का कभी जन्म ही नहीं होता। मैं ये कहती हूं कि आखिर कोई किसी के बारे में ऐसा सोच भी कैसे सकता है? ये कैसे संभव है कि कोी एक दिन पहले पैदा हुए बच्चे के लिए इतना बुरा सोच सकता है? /ये लोग कहां से आते हैं? मुझे खुद को लेकर डर नीं लगता बल्कि मुझे हैरानी इस बात की होती है कि ये कैसी दुनिया है? और ये लोग आखिर हैं कौन? क्या ऐसे लोग सचमुच हैं?’

बेटे का नाम बदलने की सोचने लगे थे सैफ

साल 2017 में सैफ अली खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि वह बेटे का नाम बदलने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कहा था कि ये बातें उन्होंने किसी से कही नहीं हैं, लेकिन वो इस बारे में एक बार और सोचना चाहते हैं। हालांकि, करीना बेटे का नाम बदलने के खिलाफ थीं।