MP का पहला इंटरनेशनल स्पोट्र्स कॉप्लेक्स भोपाल में | MP’s first International Sports Complex in the Bhopal | Patrika News
MP के बजट में युवाओं और महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है। राजधानी के बरखेड़ानाथू में इंटरनेशनल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के लिए 108 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2011 के वल्र्ड कप जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। अब इसके लिए निर्माण एजेंसी तय करते हुए 100 एकड़ जमीन दी गयी है। पहले फेज में 50 एकड़ पर काम शुरू होगा। इसे 18 माह में पूरा करना होगा।
देखने को मिलेगा क्रिकेट के चौके, छक्के का रोमांच
कितना बड़ा-100 एकड़ जमीन
कितनी लागत-108 करोड़
दर्शक क्षमता-10 हजार
कब पूरा होगा-18 माह में
भोपाल. राज्य के बजट में युवाओं और महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है। राजधानी के बरखेड़ानाथू में इंटरनेशनल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के लिए 108 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2011 के वल्र्ड कप जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। अब इसके लिए निर्माण एजेंसी तय करते हुए 100 एकड़ जमीन दी गयी है। पहले फेज में 50 एकड़ पर काम शुरू होगा। इसे 18 माह में पूरा करना होगा।
क्रिकेट स्टेडियम के लिए 50 एकड़ जमीन
स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में 10 हजार क्षमता वाला फुटबाल स्टेडियम, 4 हजार की क्षमता का दो हॉकी स्टेडियम, पार्किंग, इंटर्नल एवं सर्विस मार्ग, लैंडस्केपिंग, हॉर्टिकल्चर, सोलर पैनल, बाउंड्री वाल, गेट, गॉर्डरूम, सीवेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट आदि बनेगा। द्वितीय चरण में ग्राम नाथू बरखेड़ा भोपाल में इंडोर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स तथा तृतीय चरण में क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इसके लिए अलग से 50 एकड़ जमीन मिलेगी।
2011 की घोषणा, 11 साल बाद काम
2011 के वल्र्ड कप जीतने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। चार साल बाद 2015 में बरखेड़ानाथू में 50 एकड़ जमीन आवंटित हुई।
यह भी जानिए
02 मैदान वाली देश का एकमात्र अकादमी भोपाल में
03 क्रिकेट मैदान हैं खेल विभाग के शहर में
13 से ज्यादा क्रिकेट अकादमी भोपाल में
19 खेलों की अकादमी राजधानी में
550 खिलाड़ी 15 अकादमी के टीटी नगर स्टेडियम में
1500 खिलाडिय़ों की टीटी नगर स्टेडियम में चहल-पहल
…………
सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा दे रही है। अब जिम्मेदारियों के साथ खेलों पर काम करने की जरूरत है।
डॉ.सुशील सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष, भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन
……….
अब खेल बजट तीन गुना हो गया है। खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा। खिलाडिय़ों के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल बनेगा।
दिग्विजय सिंह, सचिव, मप्र ओलंपिक संघ
………….
खेल बजट सराहनीय है। जमीनी स्तर पर मप्र के खिलाडिय़ों को इसका फायदा मिलना चाहिए। ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत है।
राकेश शर्मा, वाइस प्रसिडेंट, मप्र फुटबॉल संघ
कितना बड़ा-100 एकड़ जमीन
कितनी लागत-108 करोड़
दर्शक क्षमता-10 हजार
कब पूरा होगा-18 माह में
भोपाल. राज्य के बजट में युवाओं और महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है। राजधानी के बरखेड़ानाथू में इंटरनेशनल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के लिए 108 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2011 के वल्र्ड कप जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। अब इसके लिए निर्माण एजेंसी तय करते हुए 100 एकड़ जमीन दी गयी है। पहले फेज में 50 एकड़ पर काम शुरू होगा। इसे 18 माह में पूरा करना होगा।
क्रिकेट स्टेडियम के लिए 50 एकड़ जमीन
स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में 10 हजार क्षमता वाला फुटबाल स्टेडियम, 4 हजार की क्षमता का दो हॉकी स्टेडियम, पार्किंग, इंटर्नल एवं सर्विस मार्ग, लैंडस्केपिंग, हॉर्टिकल्चर, सोलर पैनल, बाउंड्री वाल, गेट, गॉर्डरूम, सीवेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट आदि बनेगा। द्वितीय चरण में ग्राम नाथू बरखेड़ा भोपाल में इंडोर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स तथा तृतीय चरण में क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इसके लिए अलग से 50 एकड़ जमीन मिलेगी।
2011 की घोषणा, 11 साल बाद काम
2011 के वल्र्ड कप जीतने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। चार साल बाद 2015 में बरखेड़ानाथू में 50 एकड़ जमीन आवंटित हुई।
यह भी जानिए
02 मैदान वाली देश का एकमात्र अकादमी भोपाल में
03 क्रिकेट मैदान हैं खेल विभाग के शहर में
13 से ज्यादा क्रिकेट अकादमी भोपाल में
19 खेलों की अकादमी राजधानी में
550 खिलाड़ी 15 अकादमी के टीटी नगर स्टेडियम में
1500 खिलाडिय़ों की टीटी नगर स्टेडियम में चहल-पहल
…………
सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा दे रही है। अब जिम्मेदारियों के साथ खेलों पर काम करने की जरूरत है।
डॉ.सुशील सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष, भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन
……….
अब खेल बजट तीन गुना हो गया है। खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा। खिलाडिय़ों के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल बनेगा।
दिग्विजय सिंह, सचिव, मप्र ओलंपिक संघ
………….
खेल बजट सराहनीय है। जमीनी स्तर पर मप्र के खिलाडिय़ों को इसका फायदा मिलना चाहिए। ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत है।
राकेश शर्मा, वाइस प्रसिडेंट, मप्र फुटबॉल संघ