Agra: मां की सिलबट्टे से पीटकर हत्या फिर बेटे ने पिता और बहन को वीडियो भेजकर मांगी माफी, ये थी वजह
Agra Murder Crime News: यूपी के आगरा में एक युवक ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटे ने सिलबट्टे से मां को पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपने पिता और बहन को एक वीडियो भेजकर हत्या करने की बात बताई और माफी मांगने लगा।
हाइलाइट्स
- आगरा में कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर दी
- सिलबट्टे से पीटकर उतारा मौत के घाट
- हत्या के बाद वीडियो भेजकर पिता, बहन से माफी मांगी
जगनेर के कस्बे में सुभाष बिंदल की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। सुभाष का एक बेटा शिवम और बेटी शिवानी है। शिवानी की शादी भरतपुर, राजस्थान में की है। सुभाष ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह दुकान के लिए सामान खरीदने के लिए आगरा शहर आए थे। घर पर उनकी पत्नी सुनीता (46 वर्ष) और बेटा शिवम रह गया था। जब उनके पास वीडियो आया था वे दंग रह गए। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता को फोन मिलाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उसने पड़ोसी को बात कराने के लिए फोन किया। पड़ोसी सुभाष के घर पहुंचा तो वहां ताला लगा था।
वीडियो बनाकर मांगी माफी
शिवानी ने जब वीडियो देखा तो वह सन्न रह गई। उसने अपने रिश्तेदार और पिता को फोन किए। वीडियो में वह घटना करने के बाद अपनी मां से माफी मांग रहा था, उसने इस वारदात में चार अन्य लोगों के नाम भी लिए हैं। एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि बेटे ने मां की किसी भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी है। पुलिस आरोपी शिवम और अन्य की तलाश में जुटी है।
नशे का आदी हो चुका था शिवम
घटना की जानकारी शिवानी ने पुलिस को दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सुभाष बिंदल के घर के बाहर ताला लगा था। ताला तोड़ा और सुनीता का शव बेड पर पड़ा मिला। सिर में चोट के निशान थे। घर की अलमारी खुली थी और उसमें से नकदी और ज्वेलरी गायब थी।सुभाष बिंदल ने पुलिस को बताया कि शिवम नशाखोरी का आदी हो चुका था।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप