पठान सुपरहिट तो सेल्फी और शहजादा क्यों हुई सुपरफ्लॉप? एक्सपर्ट्स ने बताया कहां हुई गड़बड़
रीमेक कल्चर को दोष देना कितना उचित?
फिल्मों के जानकार अतुल मोहन का कहना है कि पठान देखने के बाद दर्शकों का टेस्ट बदला है। लगता है कि शाहरुख खान की फिल्म ने एक नया बैंचमार्क स्थापित किया है। शाहजादा की बात करें तो ये दर्शकों को इंप्रेस करने में असफल रही है। वहीं सेल्फी के तो रिव्यू भी ठीक ठाक रहे थे। सेल्फी के रेट ने भी दर्शकों को पहले दिन अट्रैक्ट किया था। मगर ये सब भी इसे सफल कराने में चूक गए। हम लोग रीमेक कल्चर को इसके लिए दोष नहीं दे सकते हैं। कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार ने करियर में कई बार साउथ और अन्य रीमेक पर काम किया है और ये फिल्में इनके करियर में बड़ी हिट साबित हुई है।
रीमेक को फैंस ने नकारा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का मानना है कि शहजादा (अला वैकुंठपुरमलो का रीमेक) और सेल्फी (ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक) दोनों ही साउथ की फिल्मों का रीमेक था। जिन्हें पहले ही दर्शक देख चुके हैं। आजकल रीमेक के नाम से भी फैंस चिड़ गए हैं। यही वजह है कि वह सस्ती कॉपी कहकर चीख रहे हैं। रीमेक के लिए खूब नेगेटिविटी देखने को मिल रही है। दूसरा कारण, शहजादा और सेल्फी के ट्रेलर को भी पसंद नहीं किया गया था। इन दोनों फिल्मों का ट्रेलर तक ने लोगों को उत्साहित नहीं किया था। ये भी वजह है कि फिल्में भी दर्शकों को आकर्षित करने में फेल रही हैं। दोनों ही फिल्मों की कहानी और एडेप्टेशन कमजोर था।
कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार को फूंक फूंककर रखना होगा कदम
गिरीश जौहर का कहना है कि शहजादा (Shehzada) और सेल्फी (Selfie) फीडबैक भी पसंद नहीं किया गया था। अब बॉक्स ऑफिस पर भी इनका यही हाल हुआ। सेल्फी का मेगा बजट था और इसमें ए लिस्टर स्टार थे। स्टार्स के अलावा धर्मा प्रॉडक्शन जैसा बड़ा नाम भी था। इन सब बड़ी वजहों के बाद भी दर्शकों ने इसे नकार दिया। इसके बॉक्स ऑफिस नंबर देख हैरानी होती है। साफ जाहिर है कि दर्शक फिल्मों से खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। दोनों ही कर्मिशियल और रीमेक थी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने जमकर प्रमोशन भी किया था। इन सबके बावजूद मेकर्स की स्ट्रेटजी फ्लॉप हो गई। अब समय आ गया है कि ये स्टार्स फूंक-फूंककर कदम रखे। अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स को सोच समझकर सिलेक्ट करें।
फिल्मों के हिट होने का एक पैटर्न ऐसा रहा है
बॉक्स ऑफिस का इतिहास रहा है कि अगर कोई फिल्म बंपर हिट होती है। सुपरडुपर साबित होती है तो इसके बाद रिलीज होने वाली फिल्मों अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाती है। बंपर हिट के बाद एक गैप बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलता है जहां हफ्तों या महीनों तक उस स्तर तक फिल्मों को सक्सेस नहीं मिल पाता है।
फिर दृश्यम 2 क्यों हुई सुपरहिट?
कई लोगों का कहना है कि दर्शक रीमेक से ऊब गए हैं। मगर ये बात 100 प्रतिशत सच नहीं है। अगर रीमेक तगड़ा बनाया जाए व बड़े पैमाने पर बनाया जाए तो रीमेक को भी खूब प्यार मिला है। पिछले साल रिलीज हुई दृश्यम 2 इसका ताजा उदाहरण है जो कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी थी।
भोला को भी मिला बढ़िया रिस्पॉन्स?
अब जल्द ही अजय देवगन की भोला आ रही है। ये भी साउथ की कैथी का रीमेक है। फिलहाल इसके गानों और टीजर पर बढ़िया रिस्पॉन्स देखने को मिला है। अब इसकी रिलीज के बाद साफ हो जाएगा कि क्या रीमेक को फैंस ने नकारा है या नहीं।