राजस्थान में Congress के खिलाफ मोर्चा खोलेगी BJP की IT सेल, 200 विधानसभा सीटों पर तैनाती, 50 हजार से ज्यादा बनेंगे ग्रुप
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश भाजपा ने कमर कस ली है। अभी से चुनावी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। अब बीजेपी सत्तारुद्ध कांग्रेस पर हमला तेज करेगी। इसके लिए सोशल मीडिया टीम की आईटी सेल बनाने की तैयारी। वाट्सएप ग्रुप बनाकर जनता तक पहुंच बनानी में जुटे।
हाइलाइट्स
- राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों जुटी बीजेपी
- अब बीजेपी का कांग्रेस पर आईटी हमले का प्लान
- 50 हजार से ज्यादा सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर करोड़ों लोगों तक पहुंचने का प्रयास
सोशल मीडिया पर नेताओं के फॉलोअर्स पर नजर
पार्टी के नेताओं के फॉलोअर्स पर विशेष नजर है। जिस नेता के फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा है उन्हें ज्यादा एक्टिव रहने की हिदायत दी गई है। ऐसे नेताओं को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार की विफलताओं से जुड़ी पोस्ट करने के टारगेट दिए गए हैं। नेताओं और कार्यकर्ताओं की हर पोस्ट पर निगरानी रखने के लिए अलग टीम का गठन किया गया है। ये टीम हर नेता और कार्यकर्ता की पोस्ट पर निगाहें रखेगी। प्रदेश स्तर से ब्लॉक स्तर के हर नेता और कार्यकर्ता की पोस्ट पर निगरानी रखी जाएगी। इस रणनीति के जरिए बीजेपी कांग्रेस पर काबू पाने का पूरा प्रयास करेगी।
आम नागरिकों को जोड़ा जा रहा सोशल मीडिया ग्रुप से
पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर बनाए जा रहे ग्रुप्स में आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़े जाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि पार्टी की रणनीति कामयाब हो सके। इसके साथ ही पदाधिकारियों के अलग से वाट्सअप ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें केवल पदाधिकारियों को जोड़ा जा रहा है। संभाग से लेकर मंडल स्तर तक अलग अलग नेताओं को एडमिन बनाकर वाट्सअप ग्रुप बनाए जा रहे हैं। प्रदेश कोर कमेटी, प्रदेश कार्यसमिति, विधायक, सांसद, सभी मोर्चों के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, पार्षद, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड से लेकर ब्लॉक स्तर तक के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर अलग अलग टास्क दिए जा रहे हैं। इस पर निगरानी के लिए पार्टी मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के अलग अलग पेज
प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए अलग अलग ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज बनाए जा रहे हैं। विधानसभा चुनावों के दौरान इन पेज को विशेष रूप से भुनाने का काम किया जाएगा। प्रदेश में कहीं भी कोई बड़ी घटना होती है तो अगर उसका राजनैतिक महत्व है तो प्रदेश स्तर के सभी सोशल मीडिया पेज पर उस घटना को तत्काल रूप से पब्लिश किए जाना तय किया गया है। बीजेपी ने आईटी सेल को और मजबूत किया है। इसके लिए कंटेट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक्स तैयार करने वाले प्रोफेशनल लोगों की टीम तैयार की गई है जो लगातार काम कर रही है।
तीन थीम पर हो रहा काम
बीजेपी का आईटी सेल सोशल मीडिया पर तीन थीम पर काम कर रहा है। पहला पार्टी का प्रचार, दूसरा विपक्ष पर प्रहार और तीसरा केन्द्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना। इन तीनों कामों के लिए अलग अलग टीमें बनाई गई है। प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम इस पर निगाह रखता है। साथ ही इस कंट्रोल रूम पर केन्द्रीय आईटी सेल की निगाहें भी है। ऐसे में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने लिए बीजेपी ने यह विशेष रणनीति तैयार की है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी इस रणनीति के जरिए सत्ता में वापसी करने वाली है।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़
Viral Video : सामने आया चौंकाने वाला मामला, Bhilwara में इस ठेलेवाले से रोजाना हो रही लूट!
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप