नूंह में इंटरनेट बंद, पलवल में पुलिसवालों की रद्द की गई छुट्टियां… जुनैद-नासिर हत्याकांड पर सुलग रहा हरियाणा
नासिर-जुनैद हत्याकांड के बाद आरोपी श्रीकांत की पत्नी के साथ मारपीट का आरोप पुलिस पर लगाने के बाद से ही नूंह में तनाव है। 2 पक्षों के बीच हाल ही में पथराव की घटना हुई थी। इस बीच पुलिस को नूंह में दंगे का इनपुट मिला है। संभावना है कि दोनों पक्ष बड़ी संख्या में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इन संभावनाओं को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद होने का फैसला लिया गया है।
धारा 144 लगाई गई
अतिरिक्त मुख्य सचिव का कहना है कि किसी भी बात का दुष्प्रचार और अफवाहें न फैलें, इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है। प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ाने और लामबंद होकर तोड़फोड़ और अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों को करने की प्लानिंग की जा रही है। इसी को देखते हुए ज़िले में धारा 144 लगाई गई है। वॉटर कैनन व वज्र वाहन भी कई पॉइंट पर तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवी एसएन प्रसाद ने साफतौर पर कहा आदेश के उल्लंघन का दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को गुड़गांव-अलवर नैशनल हाइवे पर जाम लगाया था। इसके बाद पुलिस ने 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलिस अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी कानून व्यवस्था ठीक रहे एवं शांति बनी रहे इसलिए डीएसपी सतीश वत्स के नेतत्व में पुलिस ने कई गावों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च करते समय पुलिस अधिकारियों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी थीं।
डीएसपी की अगुवाई में पुलिस ने फिरोजपुर झिरका, बसईमेव, बीवां, घाटा शमशाबद, अलीपुर तिगरा समेत कई गावों में लोगों से बातचीत भी की। डीएसपी ने लोगों से कहा कि वह अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। किसी भी तरह की अफवाहों की ओर ध्यान नहीं दें। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र में अमन व भाईचारे को बनाए रखें। यदि कोई व्यक्ति किसी को गुमराह करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस मौके पर उनके साथ थाना प्रभारी दयानंद, पुलिस चौकी सिटी प्रभारी सुनील कुमार भी मौजूद रहे।
यहां से बिगड़ने लगी स्थिति
दो मुस्लिमों को जिंदा जलाने के आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी की राजस्थान पुलिस द्वारा पिटाई से गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत हो जाने के बाद नूंह क्षेत्र में हालात खराब हो गए हैं। तीन दिन पहले ही नूंह में 2 पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग हो गई थी। इसमें 9 लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है।
मेसेज वायरल होने के बाद बढ़ रहा तनाव
राजस्थान के घाटमिका गांव के नासिर और जुनैद के भिवानी में मर्डर के बाद अचानक गोरक्षा के नाम पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के मेसेज वायरल होने शुरू हो गए। नेताओं के भड़काऊ भाषण वायरल किए जा रहे हैं। गोरक्षकों के पक्ष में बैठकें की जा रही हैं। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस भी एक्शन मोड़ पर है। पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के संदेश दिए हैं। रविवार को फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने संदेश दिया कि कानून-व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं देने की बात भी कही जा रही है। ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा सकता है।
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर निगरानी
एसपी नूह वरुण सिंगला ने फिरोजपुर झिरका एवं नगीना में रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी एचएपी की 2कंपनियां एवं लोकल पुलिस की एक कंपनी तैनात कर दी है। पुलिस की साइबर सेल को जिला के अधिकारियों ने पूरी तरह से सक्रिय कर दिया है। पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है,सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार का दुष्प्रचार करने वालों की पहचान कर उन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान के घाटमीका गांव के जुनै एवं नासिर हत्याकांड का मामला राजस्थान से जुड़ा हुआ है इसीलिए राजस्थान का कोई भी व्यक्ति हरियाणा के क्षेत्र में आकर किसी भी प्रकार से लोगों को ना भड़काए इसके लिए राजस्थान के क्षेत्र से लगते हुए हरियाणा के सभी पुलिस नाकों पर हरियाणा पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है। इसके साथ-साथ पुलिस वाहनों की भी जांच कर रही है।