Live: पुणे उपचुनाव में वोट डालने के लिए लंदन से आई युवती, मतदान जारी

32
Live: पुणे उपचुनाव में वोट डालने के लिए लंदन से आई युवती, मतदान जारी

Live: पुणे उपचुनाव में वोट डालने के लिए लंदन से आई युवती, मतदान जारी


मुंबई:महाराष्ट्र के पुणे जिले की कसबा और चिंचवड विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। यह चुनाव कसबा और चिंचवड सीटों पर उपचुनाव बीजेपी के विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद हो रहा है। चिंचवड में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने ‘रंगोली’ बनाकर और गुलाब का फूल देकर शुरुआती मतदाताओं का स्वागत किया। कस्बा विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता सुबह के समय अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नजर आए। मतदान को देखते हुए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी सचिन ढोले ने कहा, ‘सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था की गई है और मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बिना किसी डर के बाहर आएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।’

सिर्फ 6.5 प्रतिशत मतदान
कसबा उपचुनाव में सुबह 9 बजे से 6.5 प्रतिशत मतदान हुआ। कसबा चुनाव में जनता का धीमा प्रतिसाद। तीनों उम्मीदवारों ने मतदान किया लेकिन वोटर घर से बाहर निकलने में संकोच कर रहे हैं। इससे उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ गयी है।

वोटिंग के लिए लंदन से महाराष्ट्र आयीं अमृता
महाराष्ट्र उपचुनाव में मतदान के लिए लंदन से कसबा पहुंची युवती, 24 घंटे की यात्रा कर अमृता देवकर ने किया मतदान। अमृता ने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला की उपचुनाव होने वाले हैं। इसलिए मैं वोटिंग के लिए आयी हूँ। मतदान करना हम सबका कर्त्तव्य है। देश को आगे ले जाने के लिए मतदान जरुरी है, इसीलिए मैं इतनी दूर से आयी हूं।

मतदान के दौरान मारपीट
महाराष्ट्र उप चुनाव में बीजेपी के पूर्व पार्षद सागर अंघोलकर और राहुल कलाटे के समर्थकों के बीच झड़प। पुणे के चिंचवड के पिंपले गुरव में हुई झड़प। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और घटना स्थल पर सुरक्षा बढ़ाई। पुलिस के मुताबिक कोई गंभीर मामला नहीं है।

पुणे शहर की कस्बा विधानसभा सीट पर भाजपा के हेमंत रासने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला है। धंगेकर को कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महाविकास अघाड़ी गठबंधन का समर्थन प्राप्त है। पुणे शहर के नजदीकी एक औद्योगिक शहर चिंचवड में मुकाबला भाजपा के अश्विनी जगताप और एनसीपी के नाना काते के बीच है। चिंचवड में 510 मतदान केंद्र और 5,68,954 पंजीकृत मतदाता हैं और कसबा चुनाव क्षेत्र में 215 मतदान केंद्र और 2,75,428 पंजीकृत मतदाता हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा प्रमुख शरद पवार और पार्टी नेता अजीत पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और अन्य ने पिछले 10 दिन में दोनों चुनाव क्षेत्रों में प्रचार किया।वोटों की काउंटिंग दो मार्च को होगी।

कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और शिंदे गुट समेत विपक्ष में बैठी में एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट ने भी जमकर मेहनत की है। ऐसे में इन दोनों सीटों पर देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे नाना पटोले समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। बीते विधान परिषद चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया था वहीं बीजेपी को पांच में से एक सीट मिली थी। ऐसे में एमवीए के सामने पुरानी परफॉरमेंस को बरक़रार रखने की चुनौती है। इस चुनाव के नतीजे आने वाले चुनावों की दिशा भी तय करेंगे। मतदान के लिए लोगों की भीड़ अब केंद्रों पर उमड़ने लगी हैं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News