Delhi MCD Election Live Updates: एमसीडी में स्‍थायी समिति का चुनाव शुरू, पार्षदों को मोबाइल लाने की इजाजत नहीं

14
Delhi MCD Election Live Updates: एमसीडी में स्‍थायी समिति का चुनाव शुरू, पार्षदों को मोबाइल लाने की इजाजत नहीं

Delhi MCD Election Live Updates: एमसीडी में स्‍थायी समिति का चुनाव शुरू, पार्षदों को मोबाइल लाने की इजाजत नहीं


Delhi MCD Election News Today: दिल्‍ली नगर निगम में ‘पावर’ की लड़ाई जारी है। एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्य चुनने के लिए आज वोटिंग हो रही है। पार्षदों को सदन के भीतर मोबाइल लाने की इजाजत नहीं है। शुक्रवार को एमसीडी की कार्यवाही शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा। AAP पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हो गए। सहरावत ने कहा कि AAP की वजह से ही सदन में हंगामा हो रहा है। बीजेपी की मांग है कि फिर से वोटिंग होनी चाहिए। वहीं मेयर शैली ओबरॉय ने कहा है कि कुछ बीजेपी पार्षदों ने सारी हदें पार कर दीं, ऐसे में उनके खिलाफ सदन में कार्रवाई भी हो सकती है। एमसीडी की कार्यवाही और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

एमसीडी की स्‍थायी समिति के सदस्‍यों को चुनने के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। पार्षदों को मोबाइल लेकर भीतर आने नहीं दिया गया। सिविक सेंटर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं। चुनाव से पहले, सदन में नारेबाजी और हंगामा हुआ। बीजेपी पार्षदों ने दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल और AAP खिलाफ के नारेबाजी की।

एमसीडी सदन में बीजेपी पार्षदों की नारेबाजी

स्‍थायी समिति के चुनाव से पहले AAP को झटका

-aap-

आज एमसीडी में होने वाले स्‍थायी समिति के सदस्य के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। AAP पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में जो हंगामा हुआ वो पार्टी के इशारे पर हुआ। सहरावत ने कहा कि AAP की राजनीति का दम घुट रहा है और उन पर बुधवार को एमसीडी हाउस में हंगामा करने का दबाव डाला गया था।

चुनाव नहीं जीती तो दूसरे की सरकार नहीं बनने देगी बीजेपी: AAP

आप (BJP) चुनाव नहीं जीते तो दूसरी पार्टी की सरकार नहीं बनने देंगे? आज ये MCD में कर रहे हैं और किसी राज्य में कर सकते हैं और सदन में भी कर सकते हैं। लोकतंत्र में जनता का जनादेश सिर आंखों पर होना चाहिए।

आतिशी मार्लेना, AAP विधायक

बीजेपी का आरोप- चुनाव नहीं होने देना चाहती AAP

-aap

एमसीडी सदन में स्थायी समीति के सदस्यों का चुनाव गुरुवार को नहीं हो पाया। यह चुनाव शुक्रवार तक के लिए टाल दिया गया। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि जिस दिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश आया था उसके तुरंत बाद से भाजपा की ओर से मैंने कहा था कि मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल आश्वस्त करें कि आम आदमी पार्टी, महापौर एवं उप महापौर के बाद स्थाई समिति का चुनाव होंने देगी।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News