अब अली जफर के बदल गए बोल, जावेद अख्तर की तारीफ कर हुई फजीहत, पाकिस्तान में मचा है बवाल
अली जफर ने जावेद अख्तर को बताया महान, सामने गाया था गाना
कुछ दिनों पहले अली जफर (Ali Zafar) ने जावेद अख्तर के सामने फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ के हिट सॉन्ग ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को गाने की खुशी व्यक्त की थी। इस सॉन्ग के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। उन्होंने उस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया, जिसमें वो जावेद अख्तर के सामने गाना गा रहे हैं। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यूनिवर्स ने मेरे फेवरेट लव सॉन्ग को महान जावेद अख्तर और लव ऑफ माई लाइफ आयेशा फाजली (अली की वाइफ) के सामने गाने का मौका दिया।’
पोस्ट शेयर करने के बाद हुई अली की आलोचना
इस पोस्ट के बाद लोग Ali Zafar को खरी-खोटी सुनाने लगे। उनके पाकिस्तानी फैंस ने जावेद अख्तर के सामने परफॉर्म करने और उनके तारीफ से भरे पोस्ट के लिए खूब आलोचना की। ये सब अली तक भी पहुंचा और उन्होंने क्लियर किया कि वो इस इवेंट में मौजूद नहीं थे। उन्होंने Javed Akhtar के कॉमेंट का भी जिक्र किया।
आलोचना होने के बाद अली ने दी सफाई
अपने देश में हर तरफ थू-थू होने के बाद अली जफर ने इंस्टाग्राम स्टेटस शेयर किया, ‘दोस्तों मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वास्तव में आपकी तारीफ और आलोचना को समान रूप से अहमियत देता हूं, लेकिन मैं हमेशा एक बात का अनुरोध करता हूं कि किसी भी निष्कर्ष या फैसले पर पहुंचने से पहले तथ्यों की पुष्टि करें। मैं Faiz Mela में मौजूद नहीं था और वहां क्या कहा गया था, इसके बारे में भी अगले दिन तक नहीं पता था, जब तक कि मैंने सोशल मीडिया नहीं देखा।’
जावेद अख्तर पर साधा निशाना
अली जफर का पोस्ट
अली ने आगे लिखा, ‘मुझे एक पाकिस्तानी होने पर गर्व है और स्वाभाविक रूप से कोई भी पाकिस्तानी अपने देश या लोगों के खिलाफ किसी भी बयान की सराहना नहीं करेगा, खासतौर पर दिलों को करीब लाने के लिए एक प्रोग्राम में। हम सभी जानते हैं कि आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान ने कितना झेला है और अभी भी झेल रहा है। इस तरह के असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।’
Javed Akhtar in Pakistan: जावेद के लोग हुए मुरीद बोले ‘साहेब ने पाकिस्तान पर कर दी’
जावेद अख्तर ने क्या कहा था?
जावेद अख्तर ने लाहौर में हुए एक इवेंट में कहा था, ‘हमने तो नुसरत के बड़े-बड़े फंक्शन किए। मेहंदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए। आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। हकीकत ये है, चलिए हम एक-दूसरे को कोई इल्जाम ना दें, अहम बात ये है कि आजकल इतना गर्म है फिजा, वो कम होनी चाहिए। हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था तो वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए। ‘