Shahid Afridi: दामाद शाहीन के लिए शाहिद अफरीदी ने संभाला मोर्चा, ज्ञान दे रहे शोएब अख्तर को धोया, अब उठ-बैठ नहीं पा रहे

68
Shahid Afridi: दामाद शाहीन के लिए शाहिद अफरीदी ने संभाला मोर्चा,  ज्ञान दे रहे शोएब अख्तर को धोया, अब उठ-बैठ नहीं पा रहे


Shahid Afridi: दामाद शाहीन के लिए शाहिद अफरीदी ने संभाला मोर्चा, ज्ञान दे रहे शोएब अख्तर को धोया, अब उठ-बैठ नहीं पा रहे

नई दिल्ली:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज और आग उगलने वाले गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी रिटायरमेंट के इतने साल बाद भी सुर्खियों में बने रहते हैं। जिसकी मुख्य वजह है कि वह आए दिन क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं और साथ ही खिलाड़ियों पर भी टिप्पणी करते हैं। ऐसे में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए 2022 के टी 20 वर्ल्डकप के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के मौजूदा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया था।

दरअसल, शाहीन अहम मौके पर मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए और पाकिस्तान वह मुकाबला हार गया। ऐसे में शोएब ने हाल ही में फिरसे एक इंटरव्यू में कहा कि अफरीदी के पास हीरो बनने का अवसर था। वह इंजेक्शन लगाकर खेल सकते थे। उनके पास पाकिस्तान का सबसे बड़ा सेलिब्रेटी बनने का मौका था।

शोएब अख्तर ने शाहीन को लेकर दिया ऐसा बयान

अख्तर ने कहा ‘ अगर मैं उसकी जगह होता तो मैं उन 12 मिनट में गेंदबाजी कर पाकिस्तान की महान सेलिब्रेटी बन जाता। मैं गेंदबाजी करने आता, गिरता, अपने घुटने तोड़ लेता। लेकिन फिर भी खड़ा होता। मैंने अपने घुटने सुन करने के लिए इंजेक्शन लिए हैं और फिर से गेंदबाजी की है। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और शाहीन अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी अपने दामाद के बचाव में उतरे हैं।

शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर को दिया मुंह तोड़ जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में अपनी बेटी की शादी शाहीन शाह अफरीदी से करवाई है। अब दोनों सीनियर-जूनियर होने के अलावा ससुर-दामाद भी हैं। ऐसे में अब शोएब के शाहीन को लेकर ऐसे बयान के बाद शाहिद ने अपने दामाद का बचाव किया है और शोएब अख्तर को आड़े हाथों लिया है।

उन्होंने शोएब के बयान पर कहा ‘ यह शोएब अख्तर की क्लास है। वो यह कर सकते हैं। लेकिन यह मुश्किल है। हर कोई शोएब अख्तर नहीं बन सकता। इंजेक्शन और पेन किलर्स के साथ खेलना मुश्किल है। क्योंकि तब, आप इंजरी को और बड़ा बनाने का रिस्क लेते हैं। शोएब अख्तर को अकेला छोड़ दें। इतना ही नहीं बल्कि अख्तर के पूर्व टीममेट ने लोकल टीवी चैनल पर इस बात का भी जिक्र किया कि शोएब अख्तर ने अपने करियर में इतने इंजेक्शन लिए हैं कि वह अब चल भी नहीं पाते। बहरहाल, शाहीन अफरीदी अपनी चोट से उभर गए हैं और वह अब पीएसएल के आंठवे सीजन में अपनी टीम लाहौर कलंदर्स की कमान संभाल रहे हैं।
वरना मैं कप्तान होता… शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कही बड़ी बात



Source link