‘नीतीश के मंत्री ने फिर किया सेना का अपमान’, बीजेपी बोली- मुख्यमंत्री जी! कुर्सी के लिए सबकुछ सहेंगे?

5
‘नीतीश के मंत्री ने फिर किया सेना का अपमान’, बीजेपी बोली- मुख्यमंत्री जी! कुर्सी के लिए सबकुछ सहेंगे?

‘नीतीश के मंत्री ने फिर किया सेना का अपमान’, बीजेपी बोली- मुख्यमंत्री जी! कुर्सी के लिए सबकुछ सहेंगे?


पटना: क्या वास्तव में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सही कहा है कि नीतीश कुमार निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं? क्या वास्तव में नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के निर्देश पर ही सरकार चला रहे हैं? बीजेपी का कहना है कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि महज सरकार बचाने के लिए भारतीय सेना का अपमान भी सह लेना किसी मुख्यमंत्री के लिए जरूरी है? बिहार में महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में आरजेडी कोटे के मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निवीर’ योजना की आलोचना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना से आने वाले 8 साल में भारतीय सेना …. की सेना बन जाएगी। यहां …. खाली स्थान इसलिए रखा गया है कि सुरेंद्र यादव ने सेना के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग किया है, जिसे ना तो कहा जा सकता है ना ही लिखा जा सकता है। इतना ही नहीं सुरेंद्र यादव ने कहा कि जिसने भी इस स्कीम को शुरू किया है उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।

भारतीय सेना का अपमान देश की जनता नही सहेगी: मनोज शर्मा

बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना हमारी आन-बान और शान है। इन्हीं की वजह से हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। लेकिन, बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने जिस तरह से सेना को अपमानित किया है। उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सुरेंद्र यादव ने सेना के लिए आपत्तिजनक और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है। जिसे लिखा भी नहीं जा सकता है। बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि उनके कैबिनेट में इस तरह के व्यक्ति का रहना उनकी गरिमा को धूमिल करता है। ऐसे व्यक्ति को अपने कैबिनेट से बाहर करें, ये लोग मंत्री कहलाने लायक नहीं हैं।

भारतीय सेना में बिहार रेजीमेंट का भी है जलवा: मनोज शर्मा

बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा का कहना है कि भारतीय सेना में बिहार का बड़ा योगदान है। बिहार रेजीमेंट एक बड़ा रेजिमेंट है और ऐसे में बिहार की सरकार के मंत्री का वक्तव्य बहुत ही दिल दुखाने वाला है। इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। सुरेंद्र यादव ने जिस तरह का बयान भारतीय सेना को लेकर दिया है, उसके लिए उन्हें देश की जनता और देश की सेना के सामने माफी मांगनी चाहिए।

राष्ट्रीय जनता दल का संस्कार नहीं बदल सकता

बीजेपी प्रवक्ता का यह भी कहना है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बार-बार कहते हैं कि हम पुरानी गलती को नहीं दोहराएंगे। लेकिन, तेजस्वी यादव के कह देने भर से उनके दल के लोगों का संस्कार नहीं सुधर जाएगा। वह गाहे-बगाहे अपने अमर्यादित और असंस्कारी स्वभाव को दिखा ही देंगे। मनोज शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव को ये देखना चाहिए कि उनके नेता उनको ही डुबो रहे हैं। देश की जनता को भारतीय सेना में बड़ी आस्था है। ऐसे ही हालात रहे तो लगता है कि राजद के नेता तेजस्वी यादव और आरजेडी, दोनों का लुटिया डुबो देंगे।

(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। )

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News