मुजफ्फरपुर का खिताब पर कब्जा

14
मुजफ्फरपुर का खिताब पर कब्जा

मुजफ्फरपुर का खिताब पर कब्जा


¦दरभंगा। संस्कृत विवि मैदान में गुरुवार को राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इसमें मुजफ्फरपुर ने समस्तीपुर को तीन विकेट से पराजित कर दिया।

निर्धारित 21 ओवरों के मैच में समस्तीपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 21 ओवर में 221 रन बनाये। समस्तीपुर के बल्लेबाज आलोक कुमार ने 43 गेंदों में छह छक्के व पांच चौके की मदद से 69 रन बनाए। इसके अलावा वैभव ने 48, राहुल ने 41, सोनू ने 32 व सैकी ने 11 रन बनाए। मुजफ्फरपुर के गेंदबाज मो. कैफ ने पांच ओवरों में 46 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा संकल्प एवं विशाल ने एक-एक विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 20.2 ओवरों 227 रन बनाये। मुजफ्फरपुर के बल्लेबाज शिवम ने सात चौके एवं एक छक्के की मदद से 40 रन बनाये। मोहित ने 38 व अंकित ने 37 रन बनाये। समस्तीपुर के गेंदबाज राहुल ने 28 रन देकर तीन विकेट, रणधीर दुबे ने 40 रन देकर दो विकेट व अमित ने एक विकेट लिये। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार मुजफ्फरपुर के मोहित को टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन कुमार कपिलेश्वर सिंह ने दिया।

फाइनल मैच के बाद टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बैट्समैन आलोक कुमार (समस्तीपुर) को पांच हजार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ठाकुर देवाशीष (मुजफ्फरपुर) को पांच हजार व मैन ऑफ दी सीरीज वैभव सूर्यवंशी (समस्तीपुर) को 10 हजार रुपये दिये गये। विजेता टीम मुजफ्फरपुर को एक लाख तथा उपविजेता समस्तीपुर को 50 हजार रुपये का नगद राशि इनाम के रूप में दी गयी। दरभंगा के पूर्व खिलाड़ियों को भी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इनमें मनग्ध चौधरी, धीरेंद्र मिश्रा, सरदार सुरेंद्र सिंह, ललन सिंह व सुबोध विश्वकर्मा हैं।

बीसीए ग्रेड ए पैनल के अंपायर तैयब हुसैन एवं राघव ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभायी। ऑफलाइन व ऑनलाइन स्कोरिंग कैलाशपति तथा सुशांत कुमार ने की। कंमेंटे्रटर की भूमिका अवनीश नंदन ने निभायी। इस अवसर पर आयोजन सचिव प्रदीप गुप्ता, श्याम मंडल, दिनेश राय, प्रियांशु झा, पवन दत्त, आशीष झा, अमरकांत झा, संतोष कुमार, रमेश झा, मीना झा, मंजेश चौधरी, हेमंत झा, कमलेश कुमार, नरेश राय, सुजल, अभिजीत मुखर्जी, कुमार मंगलम, सचिन वर्मा, अशोक मंडल, राम कृष्ण दास आदि उपस्थित थे।

मानव के विकास के लिए खेल जरूरी : कुलपति

क्रीड़ा अर्थात खेल मानव के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। राष्ट्र और मिथिला में खेल के विकास में राज दरभंगा का अभूतपूर्व योगदान रहा है। ये बातें संस्कृत विवि के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा ने कही। वे गुरुवार को संस्कृत विवि मैदान में आयोजित राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में अपने विचार रख रहे थे।

डॉ. झा ने कहा कि क्रिकेट जैसा लोकप्रिय खेल बरसों बाद दरभंगा में खेला जा रहा है जो नए अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कुमार कपिलेश्वर सिंह को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। अध्यक्षता कर रहे डॉ. एमएम कोले ने कहा कि महाराज और उनके छोटे भाई को दरभंगा के लोगों के बीच खेल को पहुंचाना बहुत अच्छा लगता था और यह सिलसिला आज भी जारी है। कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि बिना आम नागरिकों के सहयोग के ऐसी प्रतियोगिता कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने अपने पिता का स्मरण करते हुए कहा कि वे ऐसे कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहा करते थे। धन्यवाद ज्ञापन मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. हेमपति झा ने किया। मौके पर राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य कुमार रत्नेश्वर सिंह भी थे। मंच संचालन संतोष कुमार ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News