यात्रीगण ध्यान दें! त्योहार पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट तो होली स्पेशल इन ट्रेनों में करें ट्राई… देखिए लिस्ट

10
यात्रीगण ध्यान दें! त्योहार पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट तो होली स्पेशल इन ट्रेनों में करें ट्राई… देखिए लिस्ट

यात्रीगण ध्यान दें! त्योहार पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट तो होली स्पेशल इन ट्रेनों में करें ट्राई… देखिए लिस्ट


नीलकमल, पटना: होली के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 6 जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पहले 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की जा चुकी है। यानी अब तक कुल 24 होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर निर्णय लिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ और होली स्पेशल ट्रेनों को भी चलाए जाने की संभावना है।

होली स्पेशल ट्रेनों की सूची
1- गाड़ी सं. 02191 जबलपुर-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 6 मार्च, 2023 को जबलपुर से रात 8.05 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 02192 दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 7 मार्च, 2023 को दानापुर से सुबह 11.30 बजे खुलकर दूसरे दिन सुबह 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

2. गाड़ी सं. 02155 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 05 और 12 मार्च 2023 को रानी कमलापति (भोपाल) से दोपहर 2.20 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 02156 दानापुर-रानी कमलापति (भोपाल) होली सुपरफास्ट स्पेशल 06 और 13 मार्च, 2023 को दानापुर से सुबह 11.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.50 बजे रानी कमलापति (भोपाल) पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

3. गाड़ी सं. 09817 कोटा-दानापुर होली एक्सप्रेस स्पेशल 04 और 10 मार्च, 2023 को कोटा से सुबह 09.50 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 09818 दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल 05 और 11 मार्च, 2023 को दानापुर से सुबह 11.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 09 बजे कोटा पहुँचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल बारां, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

4. गाड़ी सं. 01123 पुणे-दानापुर स्पेशल 04 मार्च 2023 को पुणे से शाम 19.55 बजे खुलकर 06 मार्च, 2023 को सुबह 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 01124 दानापुर-पुणे स्पेशल 06 मार्च, 2023 को दानापुर से सुबह 06.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल दौंड कॉर्ड लाईन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

5. गाड़ी सं. 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपर फास्ट स्पेशल 02 और 05 मार्च, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से दोपहर 12.15 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल 03 और 06 मार्च, 2023 को समस्तीपुर से रात 23.20 बजे खुलकर सुबह 02.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन सुबह 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

6. गाड़ी सं. 09011 वलसाड-मालदा टाउन स्पेशल 02, 09, 16 और 23 मार्च 2023 को वलसाड से रात 10.15 बजे खुलकर शनिवार को सुबह 01.40 बजे पटना जं. रुकते हुए सुबह 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 09012 मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल 05, 12, 19 और 26 मार्च, 2023 को मालदा टाउन से सुबह 09.05 बजे खुलकर शाम 6.10 बजे पटना रुकते हुए मंगलवार को सुबह 02.00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल भेस्तान, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News