INDW vs AUS W: शेफाली वर्मा में दिखा विराट कोहली वाला टशन, कैच पकड़ने के बाद याद आए ‘बेन स्टोक्स’
हालांकि अर्धशतक बनाने के ठीक बाद ही वह आउट हो गईं। मूनी 37 गेंद में 54 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 बेहतरीन चौके और एक छक्का भी लगाए लेकिन पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद डाल रही शिखा पांडे ने उन्हें शेफाली वर्मा के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई।
शेफाली ने बेथ मूनी का एक शानदार कैच पकड़ा क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया के द्वारा कई मिस फिल्ड और कैच छूटे थे। ऐसे में शेफाली वर्मा ने कैच पकड़ने के बाद पूरे जोश के साथ अपना रिएक्शन दिया।
इस दौरान देखा गया कि शेफाली मेंस टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की तरह वेथ मूनी को वापस मैदान से जाने के लिए कहा। सोशल मीडिया पर शेफाली के इस रिएक्शन को बेन स्टोक्स के साथ भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि शेफाली ने जिस तरह से बेथ मूनी के लिए इशारा किया उस पर मैच रेफरी की भी नजर जरूर गई होगी।
सेमीफाइनल में भारत के सामने मुश्किल चुनौती
टीम इंडिया के सामने विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल चुनौती है। इससे पहले भारत का लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन रहा था। उसे सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया को अगर खिताबी जीत के लिए आगे बढ़ना है तो उसे हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।
टॉप ऑर्डर होगी उम्मीदें
सेमीफाइनल में पहले गेंदबाजी कर रही टीम इंडिया के खिलाड़ी बहुत अधिक असरदार नहीं रहे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मैदान के हर दिशा में रन बटोरे। वहीं अब बैटिंग के दौरान टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से उम्मीद होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए लक्ष्य का हासिल करें। ऐसे में शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।