Jhunjhunu : SBI बैंक लूटने की फिराक में थे बदमाश, क्राइम होने से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया

32
Jhunjhunu : SBI बैंक लूटने की फिराक में थे बदमाश, क्राइम होने से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया

Jhunjhunu : SBI बैंक लूटने की फिराक में थे बदमाश, क्राइम होने से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया


Rajasthan Jhunjhunu News : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में पुलिस ने एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही बदमाशों पर लगाम लगा दी। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। बदमाश के साथ से एक पिस्टल बरामद हुई है।

 

हाइलाइट्स

  • झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में पिस्टल सहित एक बदमाश गिरफ्तार
  • 5 फरार बड़ी वारदात करने की फिराक में थे
  • पुलिस ने पीछा कर दबोचा
झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में बड़ी वारदात को पुलिस ने रोक लिया। यहां वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान पांच बदमाश मौके से भाग छुटे, जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे एक पिस्टल बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर स्टेट हाइवे पर स्थित एसबीआई की शाखा के पीछे 6 बदमाश बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर पकड़ने के प्रयास किए, तो 5 भाग गए। एक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से आरोपियों की कैंपर गाड़ी भी जब्त कर ली।

पुलिस पहुंची तो भागने लगे बदमाश

पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम सूचना मिली कि एक बिना नंबर की कैंपर में 5-6 बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे है। सूचना देने वाले ने बताया कि आरोपियों के पास हथियार भी हो सकते हैं। सूचना मिलने पर एसआई सुरेश सिंह शेखावत ने सादा वर्दी में कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया। उसके बाद मय जाब्ते के खुद मौके पर पहुंचे, तो पुलिस को वर्दी में देखकर आरोपियों ने अपनी कैंपर दूसरी तरफ दौड़ा दी। आगे गाड़ियां लगने से कैंपर ड्राइवर को रास्ता नहीं मिला, तो वे कूद-कूदकर भागने लगे।

पकड़े गए बदमाश की पहचान मनदीप के रूप में

इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि 5 आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर पहाड़ियों में भाग गए। पकड़े गए बदमाश की पहचान दादिया निवासी मनदीप सिंह पुत्र दातार सिंह के रूप में हुई है। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को देने पर नवलगढ़ डीएसपी सतपाल सिंह उदयपुरवाटी पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने जांच पूछताछ शुरू की। एसआई सुरेश सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल व कैंपर गाड़ी से दूसरी पिस्टल की मैगजीन बरामद की है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News