Rajasthan News: महिला ANM ने जयपुर में न्यूड होकर किया प्रदर्शन, बीजेपी ने गहलोत सरकार के लिए बताया कलंकित
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक महिला अपनी शरीर से पूरे कपड़े उतारकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी। महिला एएनएम है, जो अजमेर जिले के ब्यावर से आई थी। महिला के न्यूड होकर विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
हाइलाइट्स
- जयपुर में महिला एएनएम न्यूड होकर कर रही थी विरोध प्रदर्शन
- अजमेर जिले के ब्यावर से जयपुर आई थी महिला एएनएम
- शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने महिला एएनएम को किया गिरफ्तार
दो साल से APO है यह महिला ANM
अनोखे तरीके से विरोध करने वाली यह महिला ANM अजमेर की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि यह ब्यावर में पोस्टेड है। वर्ष 2020 से यह महिला ANM किसी कारण से APO चल रही है। करीब ढाई साल से एपीओ होने के बावजूद विभाग के अधिकारी इसे बहाल नहीं कर रहे थे। महिला एएनएम का कहना है कि उसने इतना बड़ा कोई गुनाह नहीं किया, जिसे ढाई साल तक लगातार एपीओ रखा जाए। बार-बार गुहार के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर महिला ने न्यूड होकर विरोध प्रदर्शन किया ताकि सरकार का ध्यान इस ओर जाए।
बीजेपी ने बताया शर्मनाक
महिला का न्यूड होकर विरोध प्रदर्शन करने पर बीजेपी ने सरकार को आड़े हाथों लिया। प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि यह घटना न केवल सरकार के लिए बल्कि पूरे राजस्थान को कलंकित करने वाली है। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। महिला एएनएम का जो भी मामला हो, उसका शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए। अगर कोई गलती भी है तो कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन इतने लम्बे समय तक एपीओ रखना और पीड़ित महिला की सुनवाई नहीं करना उचित नहीं है। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप