बॉक्स ऑफिस: चौथे वीकेंड में ‘पठान’ ने बिहार में बनाया रिकॉर्ड, ‘शहजादा’ और ‘एंट-मैन’ के उड़ाए होश
Pathaan Box Office Day 26: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ का बजट 250 करोड़ रुपये है। 26 दिनों में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अपने बजट से 298.4% अधिक की कमाई की है। रविवार को फिल्म ने देश में जहां हिंदी वर्जन से 4 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, वहीं वर्ल्डवाइड 8 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है। ‘शहजादा’ और ‘एंट-मैन 3’ की रिलीज के कारण जहां थिएटर्स में ‘पठान’ के स्क्रीन्स कम हो गए हैं, वहीं मेकर्स ने वीकेंड में पीवीआर, सिनेपॉलिस और आईनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्स चेन में टिकट की कीमत को घटाकर 200 रुपये कर दिया था। जाहिर है इस कारण भी फिल्म की कमाई में गिरावट आई है।
Pathaan Box Office Collection (Hindi) Daywise
पहला हफ्ता – 348.00 करोड़ रुपये (नौ दिन)
दूसरा हफ्ता – 90.00 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता – 44.90 करोड़ रुपये
शुक्रवार (24वां दिन) – 2.15 करोड़ रुपये
शनिवार (25वां दिन) – 3.25 करोड़ रुपये
रविवार (26वां दिन) – 4.00 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 492.30 करोड़ रुपये
Pathaan Worldwide Collection Day 26: ‘पठान’ अब 996 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ 1000 करोड़ क्लब की दहलीज पर खड़ी है। रविवार को इसने देश और विदेश मिलाकर 8 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इस तरह देश के बाहर विदेशों में अब फिल्म ने 26 दिनों में 375 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि देश में हिंदी, तमिल और तेलुगू मिलाकर 621 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन और 515.67 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन हुआ है। यानी ‘पठान’ ने 26 दिनों में देश में तमिल और तेलुगू वर्जन से 23.37 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Pathaan Collection (Worldwide) Details
26 दिनों में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 996 करोड़ रुपये
26 दिनों में देश में ग्रॉस कलेक्शन- 621 करोड़ रुपये
26 दिनों में विदेशों में ग्रॉस कलेक्शन- 375 करोड़ रुपये
26 दिनों में हिंदी में नेट कलेक्शन- 492.30 करोड़ रुपये
26 दिनों में डब वर्जन से कमाई- 23.37 करोड़ रुपये
26 दिनों में देश में नेट कलेक्शन- 515.67 करोड़ रुपये
‘पठान’ ने KGF 2 को पछाड़कर बिहार में बनाया रिकॉर्ड
Pathaan Highest Grossing Film in Bihar: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की ‘पठान’ पहले ही देश से लेकर विदेशों में कई बड़े रिकॉर्ड्स बना चुकी है। अब चौथे वीकेंड में रविवार की कमाई के साथ इसने बिहार में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस फिल्म ने यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ को पछाड़ा है। ‘पठान’ अभी भी कमोबेश हर सर्किट में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म पहले ही देश में दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, असम सर्किट में सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और न्यूजीलेंड में भी यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है।
सोमवार-गुरुवार तक 110 रुपये में पठान के टिकट्स
Pathaan Inches Closer to 1000 Crores: यशराज की स्पाई-एक्शन फिल्म ‘पठान’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है और इसने ‘शहजादा’ और ‘एंट-मैन 3’ को 25 दिन पुरानी होकर भी कड़ी टक्कर दी है। उन दोनों ही फिल्मों की हालत बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में ज्यादा हैरानी नहीं होगी अगर सोमवार से ‘पठान’ के कुछ शोज फिर से बढ़ा दिए जाए। दूसरी ओर, मेकर्स ने चौथे हफ्ते में भी कमाई पर पकड़ बनाए रखने के लिए टिकटों की कीमत फिर से गुरुवार तक 110 रुपये कर दी है। कोशिश यही है कि फैंस के क्रेज को अधिक से अधिक भुनाया जा सके और देश में 500 करोड़ क्लब तो वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में एंट्री की जाए। 24 फरवरी को अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में ‘पठान’ के पास धीरे-धीरे ही सही, गुरुवार तक कमाई करने का पूरा मौका है।