बॉक्‍स ऑफिस रिपोर्ट: फर्स्‍ट वीकेंड में ही ‘शहजादा’ की बत्ती गुल, ‘एंट मैन 3’ की कठ‍िन है डगर‍िया

15
बॉक्‍स ऑफिस रिपोर्ट: फर्स्‍ट वीकेंड में ही ‘शहजादा’ की बत्ती गुल, ‘एंट मैन 3’ की कठ‍िन है डगर‍िया

बॉक्‍स ऑफिस रिपोर्ट: फर्स्‍ट वीकेंड में ही ‘शहजादा’ की बत्ती गुल, ‘एंट मैन 3’ की कठ‍िन है डगर‍िया

कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ अपने फर्स्‍ट वीकेंड में ही कांपने लगी है। बॉक्‍स ऑफिस पर 17 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने तीन दिनों में महज 20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। हालांकि, शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्‍म की कमाई बढ़ी जरूर है, लेकिन इसका प्रदर्शन बहुत ही बुरा रहा है। शाहरुख खान की ‘पठान’ की बंपर सक्‍सेस के बाद कार्तिक की ‘शहजादा’ से उम्‍मीदें बढ़ गई थीं, लेकिन वह अपनी पिछली रिलीज ‘भूल भुलैया 2’ की तरह जादू चलाने में नाकाम साबित हुए हैं। सोमवार से वीकडेज की शुरुआत हो रही है और अब इस फिल्‍म की हालत और भी खराब होने वाली है। जबकि दूसरी ओर, शुक्रवार को ही रिलीज हुई मार्वल की ‘एंट-मैन एंड द वास्‍प: क्‍वांटुमेनिया’ की हालत भी बहुत अच्‍छी नहीं है। इस सुपरहीरो फिल्‍म ने फर्स्‍ट वीकेंड में देश में महज 25.50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है।

Shehzada Box Office Collection Day 3: रोहित धवन के डायरेक्‍शन में बनी ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन और परेश रावल भी हैं। 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्‍म देश में 3000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज तो हुई है, लेकिन हो रहे घाटे के कारण अब सोमवार से इसके शोज की संख्‍या कम होने वाली है। ‘बॉक्‍स ऑफिस इंडिया’ के मुताबिक, ‘शहजादा’ ने शुक्रवार को रिलीज डे पर 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। जबकि शनिवार को इसने 6.75 करोड़ और अब रविवार को 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। बीते साल रिलीज हुई कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2’ भी 3100 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी और इसने फर्स्‍ट वीकेंड में 55.16 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था।

‘शहजादा’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन रिपोर्ट

पहला दिन, शुक्रवार – 5.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 6.75 करोड़ रुपये
तीसरा द‍िन, रविवार – 7.50 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्‍शन- 20.00 करोड़ रुपये

‘पठान’ की सुपर सक्‍सेस के कारण गुल हुई ‘शहजादा’!

‘शहजादा’ को कहीं न कहीं ‘पठान’ की सुपर सक्‍सेस के कारण घाटा हुआ है। बॉक्‍स ऑफिस का इतिहास बताता है कि यहां कभी एक बंपर हिट के तुरंत बाद रिलीज हुई दूसरी बड़ी फिल्‍म कभी सफल नहीं हो पाई है। हालांकि, यह एक संयोग भी हो सकता है। ‘शहजादा’ की दुविधा यह भी रही है कि पहले यह फिल्‍म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘पठान’ के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने फिल्‍म की रिलीज को एक हफ्ते के लिए पोस्‍टपोन कर दिया। इतना ही नहीं, कमाई के लिए ‘शहजादा’ ने एक पर एक टिकट फ्री का पैंतरा भी अपनाया, लेकिन अफसोस कि इसमें से कुछ भी काम नहीं आया। ‘शहजादा’ अल्‍लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्‍म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का रीमेक है। फिलहाल यह साफ है कि दर्शकों को यह एक्‍शन-कॉमेडी फिल्‍म न रिझा पाई है और न ही हंसा पाई है।

रविवार को बढ़ने की बजाय घट गई ‘एंट-मैन 3’ की कमाई

Ant Man 3 Box Office Collection Day 3: दूसरी ओर, ‘शहजादा’ के साथ ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्‍म ‘एंट-मैन 3’ का हाल भी बहुत अच्‍छा नहीं है। रविवार को इस फिल्‍म की कमाई बढ़ने की बजाय कम हो गई है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन करने वाली इस फिल्‍म ने शनिवार को 9.00 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन रविवार को कमाई घटकर 8.00 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह फर्स्‍ट वीकेंड में ‘एंट-मैन एंड द वास्‍प: क्‍वांटुमेनिया’ ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर महज 25.50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है।

Shehzada Ticket: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ ने चली शतरंज की चाल, ताकि ‘पठान’ के दांव को दे सके मात
Kartik Aaryan Challan: सिद्धिविनायक दर्शन को पहुंचे कार्तिक आर्यन का कटा चालान, पुलिस ने देखते ही धर लिया

‘एंट-मैन 3’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन रिपोर्ट

पहला दिन, शुक्रवार – 8.50 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 9.00 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 8.00 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्‍शन – 25.50 करोड़ रुपये

‘वकांडा फॉरएवर’ से भी बुरी है ‘एंट-मैन’ की हालत

मार्वल की पिछली रिलीज ‘ब्‍लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ थी। इस फिल्‍म ने भी सिनेमाघरों में बहुत अच्‍छा बिजनस नहीं किया था, लेकिन बावजूद इसके इसने पहले वीकेंड में 39.25 करोड़ रुपये कमाए थे। मार्वल के लिए ‘एंट-मैन 3’ बहुत मायने रखती है, क्‍योंकि इस फिल्‍म से मार्वल स‍िनेमैटिक यूनिवर्स के फेज-5 की शुरुआत हुई है। थानोस के बाद एवेंजर्स की दुनिया में कैंग नाम के सुपर विलेन को दिखाया है। हालांकि, ‘एंट-मैन 3’ में क्‍वांटम रेल्‍म की कहानी और फिल्‍म दोनों को समीक्षकों ने बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स दिया है। लेकिन देश में दर्शकों ने फिलहाल इसकी सफलता की डगर मुश्‍क‍िल कर दी है।