‘पठान’ में सलमान को देख शालीन भनोट को याद आया ‘वीकेंड का वार’, बोले- यहां भी सबकी वाट लगा रहे
Shalin Bhanot ‘बिग बॉस-16’ में उन कंटेस्टेंट्स में से रहे हैं, जिनकी Salman Khan ने गलतियों के कारण सबसे ज्यादा क्लास लगाई। यही नहीं, खुद शालीन भी शो में यह कहते नजर आए थे कि अब अगर वह फिल्म में भी सलमान खान को देखेंगे तो उन्हें सिहरन होगी। मजेदार है कि शो से बाहर निकलने के बाद जब शालीन ‘Pathaan’ देखने पहुंचे, तो वाकई थिएटर में उनका वैसा ही हाल रहा। फिल्म में सलमान खान के कैमियो और शाहरुख के साथ उनके री-यूनियन की खूब चर्चा रही है। शालीन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पर्दे पर ट्रेन के ऊपर फाइट सीक्वेंस चल रहा है।
Shalin Bhanot Video: वीडियो शेयर करते हुए शालीन ने लिखा है, ‘नॉस्टेल्जिया, ऐसा लग रहा है कि सलमान खान के साथ फिर से वीकेंड का वार शुरू होने वाला है और इस बार शाहरुख खान भी है। वीक नंबर-20, हर वीकेंड पर सलमान खान को देखने की आदत सी हो गई है।’
‘थिएटर में भी ‘वीकेंड का वार’ चल रहा है’
वीडियो में शालीन थिएटर के अंदर बैठे हैं और उनके साथ बैठे साथी ने यह वीडियो शूट किया है। पर्दे पर सलमान खान को देखकर शालीन कहते हैं, ‘देखो देखो कौन आया है… सलमान भाई यहां भी मार रहे हैं। यहां पर भी सबकी वाट लगा रहे हैं। वीकेंड का वार चल रहा है यहां पे। देखो-देखो।’
टीना दत्ता संग रिश्ते पर शालीन भनोट ने तोड़ी चुप्पी
शालीन भनोट ‘बिग बॉस 16’ में Tina Datta के साथ अपने रिलेशन को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। दोनों में पहले दोस्ती हुई, फिर कथित तौर पर प्यार हुआ और बाद में दोनों का बहुत गंदा वाला ब्रेकअप हुआ। सवाल उठने लगे कि दोनों का यह प्यार फर्जी था और शो में कैमरे के लिए दिखावा था। शो से बाहर आने के बाद शालीन ने कहा, ‘शो बहुत ही खूबसूरत है। लेकिन वहां अंदर लोग बहुत ही गंदे हालात बना देते हैं। मेरा शो में कोई गेम प्लान नहीं था और न ही मैंने कभी किसी के लिए कुछ अपमानजनक कहा है। मुझे सुम्बुल के साथ अपनी दोस्ती पर गर्व है। वह बहुत अच्छी लड़की है। मैं और टीना भी दोस्ते थे।’
‘टीना संग रिश्ते को नहीं देना चाहता कोई टैग’
शालीन ने आगे कहा, ‘हम शो में एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे थे। जो भी हुआ, वह सब ऑर्गेनिक था। हमारे बीच जो भी था, वह असली था। मैं इसे कोई टैग नहीं देना चाहता। हालांकि, मैंने यह महसूस किया है कि घर में मैंने जिनसे भी दोस्ती की, उन सभी ने मुझ पर ही पलटवार किया। इसलिए एक पॉइंट के बाद मैं शो में बस खुश रहना चाहता था, किसी से दोस्ती नहीं करना चाहता था।’ शालीन कहते हैं कि ‘बिग बॉस’ शो ने उन्हें एक इंसान के तौर पर पहले से अधिक मजबूत बनाया है, खासकर भावनाओं के मामले में वह खुद को पहले से अधिक ताकतवर महसूस करते हैं।