IND vs AUS: छोले भटूरे या छोले कुल्चे… जिसे देखते ही चहक गए थे विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने बताया पूरा सच

30
IND vs AUS: छोले भटूरे या छोले कुल्चे… जिसे देखते ही चहक गए थे विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने बताया पूरा सच


IND vs AUS: छोले भटूरे या छोले कुल्चे… जिसे देखते ही चहक गए थे विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने बताया पूरा सच

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली जेटली स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने मैच के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ लगातार चौथी बार भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में लोकल बॉय विराट कोहली पर सबकी नजर बनी हुई थी। हालांकि वह बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। विराट ने पहली पारी में 44 रन बनाए जबकि दूसरी पारी वह सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कोहली अपनी बल्लेबाजी से अधिक दिल्ली टेस्ट में किसी और वजह से ही अधिक चर्चा में रहे।

दरअसल दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि ड्रेसिंग रूम के अंदर एक स्टाफ कोहली के लिए खाने में कुछ लेकर आते हैं, जिसके देखकर वह काफी खुश हो जाते हैं। उस दौरान कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोहली कुछ सीरियस बात करते हुए दिख रहे थे।

ऐसे में यह बहस छिड़ गई कि आखिर विराट कोहली ने खाने में क्या मंगाया था जिसका जवाब में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद खुद राहुल द्रविड़ ने पूरा सच बताया। हालांकि इस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली आने के बाद कोहली ने अपने पसंदीदा स्ट्रीट फूड छोले भटूरे मंगाया होगा। हालांकि ऐसा नहीं था।
राहुल द्रविड़ ने सभी तरह के सस्पेंस को खत्म करते हुए बताया कि कोहली ने ड्रेसिंग रूम में छोले कुल्चे मंगवाए थे। छोले कुल्चे दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड्स में से एक है। विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को भी छोले कुल्चे खाने के लिए पूछा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘कोहली ने मुझे छोले कुल्चे ऑफर किए थे लेकिन मैंने मना कर दिया। मैंने उनसे कहा कि मैं 50 साल का हो चुका और इस उम्र में मैं इतना अधिक कोलेस्ट्रॉल को नहीं झेल सकता हूं।’

कैसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले करते हुए 263 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 262 रन ही बना सकी। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास वापसी का मौका था लेकिन खेल के तीसरे दिन पहले सेशन में ही वह 113 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह भारत को मैच में जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके भारतीय टीम ने 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

वहीं दोनों टीमों के बीच अब तीसरा टेस्ट मैच 1 से मार्च के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना था।

इसे कहते हैं खेल भावना, 100 वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने दिया पुजारा को खास तोहफा
IND vs AUS: दो गगनचुंबी छक्के और फिर रन आउट, पुजारा के लिए खुद का विकेट कुर्बान कर गए कप्तान रोहित शर्मा
IND vs AUS: रविंद्र जडेजा ने किया अनिल कुंबले वाला कारनामा, पाकिस्तान के शोएब अख्तर को हो रही होगी जलन!
IND vs AUS: कौन हैं नितिन मेनन? जिनके विराट कोहली पर फैसले से हंगामा मचा हुआ है



Source link