बीयू का इन्फर्मेशन बुलेटिन तैयार, इसे पढ़कर ही भरें सीयूईटी का फार्म
भोपाल. बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने अकैडमिक सेशन 2023-24 के लिए अपने एडमिशन की स्थिति को क्लियर कर दिया है। बीयू में इस साल यूजी के साथ पीजी कोर्स में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्स टेस्ट (सीयूईटी) के स्कोर के आधार पर होंगे। हालांकि सीयूईटी के रिजल्ट में देरी और एडमिशन प्रक्रिया लेट शुरू होने के कारण बीकॉम सहित कुछ डिपार्मेट में सीयूईटी में शामिल होने से इंकार कर दिया है, वहीं एमबीए में भी तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) के माध्यम से ही एडमिशन होंगे। ऐसे में यह जानना अब और भी जरूरी हो गया है कि छात्र-छात्राएं सीयूईटी का फॉर्म भरने से पहले बीयू के कॉर्स की जानकारी लें।
इन दिनों सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 मार्च है। बीयू ने कोर्स का सीट चार्ट भी फाइनल किया गया है। सोमवार तक इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। ऐसे में स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की इन्फर्मेशन बुलेटिन को जरूर पढ़े। इन्फर्मेशन बुलेटिन में बीयू ने हर कोर्स में एडमिशन की योग्यता, कॉलेज वाइज सीटों की संख्या, गाइडलाइंस जैसी जानकारी दी गई है।
—————————————–
इस तरह भरें फॉर्म
सीयूईटी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – ष्ह्वद्गह्ल.ह्यड्डद्वड्डह्म्ह्लद्ध.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाएं।
विवरण नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पते का उपयोग करके ष्टश्वञ्ज 2023 पंजीकरण पूरा करें।
व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ विस्तृत सीयूईटी 2023 आवेदन पत्र भरें।
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करें।
सीयूईटी आवेदन पत्र शुल्क का भुगतान।
भविष्य के संदर्भ के लिए एनटीए 2023 कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियां।
श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित श्रेणी से संबंधित हैं)।
सीयूईटी पंजीकरण शुल्क 2023 के भुगतान के लिए डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग विवरण।
—————————-
यह दस्तावेज जरूरी
-फोटो पहचान प्रमाण जैसे आधार, बैंक पासबुक, राशन कार्ड की प्रति, आदि।
-वैध मोबाइल नंबर
-फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
-सक्रिय ईमेल आईडी
-हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
-फोटो पहचान पत्र
-10वीं की मार्कशीट की स्कैन की गई कॉपी
-जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
-12वीं की मार्कशीट की स्कैन की गई कॉपी
———————————–
इन कोर्स में होना एडमिशन
प्रोग्राम सीट डोमेन सब्जेक्ट
बीएएलबी 60 इंग्लिश, हिंदी, लीगज स्टडी, जनरल टेस्ट
बीएससी (ऑनर्स) जूलॉजी 20 बायोलॉजी /बायोलॉजिकल स्टडी/बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री/ मैथमेटिक्स।
बीएससी एग्रीकल्चर 20 एग्रीकल्चर / बायोलॉजी/ बायोलॉजिकल स्टडी/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायो-केमिस्ट्री/ मैथमेटिक्स।
बीए (ऑनर्स) सामाजशास्त्र 20 टीचिंग एप्टीट्यूट / इंग्लिश / हिंदी / जनरल टेस्ट।
बीपीईएस 50 फिजिकल टेस्ट ।
बीवोक 60 जनरल टेस्ट।
बीसीए 60 जनरल टेस्ट ।
बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स 20 फिजिक्स, मैथेमेटिक्स, जनरल टेस्ट, इंग्लिश ।
——
विश्वविद्यालय के अधिकांश कोर्स में सीयूईटी के माध्यम से ही प्रवेश दिए जाएंगे। कुछ ही कोर्स ऐसे हैं, जो सीयूईटी में शामिल नहीं है। एडमिशन के लिए विवि ने कोर्स का सीट चार्ट भी फाइनल कर दिया है। स्टूडेंट्स इसे देखकर ही फॉर्म भरे। ताकि उन्हें प्रवेश लेने में कोई दिक्कत न हो।
अरुण चौहान, रजिस्ट्रार, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, भोपाल
&&&&&&&