जयपुर में 1454 दिन बाद खेलने उतरेंगे राजस्थान के रजवाड़े, जानें राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल

28
जयपुर में 1454 दिन बाद खेलने उतरेंगे राजस्थान के रजवाड़े, जानें राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल


जयपुर में 1454 दिन बाद खेलने उतरेंगे राजस्थान के रजवाड़े, जानें राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज साल 2008 में हुआ था। आईपीएल की शुरुआत 8 टीमों के साथ हुई थी। ऐसे में टूर्नामेंट के पहले सीजन में ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। गौरतलब है कि इसके बाद आरआर यह कारनामा दोबारा फिर कभी नहीं कर पाई। हालांकि पिछले सीजन राजस्थान आईपीएल के फाइनल तक पहुंचा था। जहां नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने उन्हें मात दी थी। वहीं अब 2023 में एक बार फिर रॉयल्स दूसरी आईपीएल ट्रॉफी का सपना लेकर मैदान में उतरेगी। तो आइये जानते हैं कि आईपीएल 2023 में आरआर का क्या शेड्यूल रहने वाला है।

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल

1) 2 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद

2) 5 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, गुवाहाटी

3) 8 अप्रैल, दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, गुवाहाटी

4) 12 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई

5) 16 अप्रैल, गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, अहमदाबाद

6) 19 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर

7) 23 अप्रैल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स, बेंगलोर

8) 27 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर

9) 30 अप्रैल, मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, मुंबई

10) 5 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर

11) 7 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर

12) 11 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता

13) 14 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, जयपुर

14) 19 मई, पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला

आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड

यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, ओबेड मैकॉय, केसी करिअप्पा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, जो रुट, एडम जेम्पा, डोनोवन फरेरा, के.एम् आसिफ, अब्दुल पीए, आकाश वशिष्ठ, कुनाल राठौड़ और मुरगन अश्विन।
आईपीएल 2023 में ट्रॉफी डिफेंड करने के लिए उतरेगी हार्दिक की पलटन, जानें क्या है गुजरात टाइटंस का पूरा शेड्यूलदिल्ली कैपिटल्स की पहले मैच में होगी केएल राहुल की सेना से टक्कर…. देखें डीसी का आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल



Source link