Bageshwar Dham में 125 जोड़ों ने लिए सात फेरे, CM Shivraj ने दिया आर्शीवाद, नेताओं, अफसरों और कर्मचारियों को दी सीख

39
Bageshwar Dham में 125 जोड़ों ने लिए सात फेरे, CM Shivraj ने दिया आर्शीवाद, नेताओं, अफसरों और कर्मचारियों को दी सीख


Bageshwar Dham में 125 जोड़ों ने लिए सात फेरे, CM Shivraj ने दिया आर्शीवाद, नेताओं, अफसरों और कर्मचारियों को दी सीख

Jitendra Yadav | भाषा | Updated: 18 Feb 2023, 11:54 pm

बागेश्‍वर धाम में शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने नेताओं, अफसरों और कर्मचारियों को बड़ी सीख दी।

 

Bageshwar Dham में 125 जोड़ों ने लिए सात फेरे, CM Shivraj ने दिया आर्शीवाद, नेताओं, अफसरों और कर्मचारियों को दी सीख

हाइलाइट्स

  • बागेश्‍वर धाम में 125 जोड़ों ने लिए सात फेरे
  • सीएम शिवराज ने नवविवाहित जोड़ो को दिया आशीर्वाद
  • सीएम ने मंच से नेताओं, अफसरों और कर्मचारियों को दी सीख
छतरपुर: महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार को छतरपुर के बागेश्‍वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर 125 जोड़ों ने फेरे लिए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 125 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री भारत को ‘‘हिंदू राष्ट्र’’ में बदलने के वास्ते प्रार्थना करने के लिए एक ‘यज्ञ’ भी आयोजित कर रहे हैं।

नेताओं, अफसरों और कर्मचारियों को दी सीख

इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे, उन्होंने मंच से नेता, अफसर और कर्मचारियों को बड़ी सीख देते हुए कहा कि नेता हवाला, घोटाला, बेईमानी न करें, ईमानदारी से काम करें। तो भगवान मिल जाएंगे।

सीएम शिवराज ने नवविवाहित जोड़ो को दिया आशीर्वाद

सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, वन मंत्री विजय शाह, मलूक पीठ पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महराज, बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सहित कई संतों की मौजूदगी में जोड़ों ने सात फेरे लेकर नवजीवन की शुरुआत की। सीएम के अलावा सामुहिक विवाह सम्मेलन के मंच पर एक्टर गोविंद नामदेव और सुमन के साथ ही साधु-संतों ने भी शिकरत की। सीएम श्योपुर के कूनो से सीधे बागेश्वर धाम पहुंचे और नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया।

पहले कमलनाथ अब शिवराज पहुंचे बागेश्‍वर धाम

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने भी गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम का दौरा किया था और शास्त्री से मुलाकात की थी। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि उनके मन में साधुओं के प्रति अपार सम्मान है और वंचित पृष्ठभूमि के जोड़ों के लिए आयोजित सामूहिक विवाह समारोह से उन्हें खुशी हुई।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें



Source link