Rajasthan में फिर बढ़ सकता है Gehlot- pilot क्लैश, खुल गया महेश जोशी के इस्तीफे का ‘राज’!
रंधावा ने माना – महेश जोशी का इस्तीफा कार्रवाई का हिस्सा है
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा शनिवार को जयपुर में थे। सर्किट हाउस में मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने माना किया कि मुख्य सचेतक पद से महेश जोशी का जो इस्तीफा स्वीकार किया गया है, यह उन पर की जाने वाली कार्रवाई का हिस्सा भी है और एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला लागू करना भी है। मीडियाकर्मियों की ओर से जब उनसे यह पूछा गया कि महेश जोशी पर कार्रवाई के बाद अब अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कब होगी। इसका जबाव देते हुए रंधावा ने कहा कि यह निर्णय हाईकमान को करना है क्योंकि यह मामला उनके प्रदेश प्रभारी बनने से पहले का है।
एक कार्रवाई हुई, बाकि कार्रवाई कब होगी – महेश जोशी
मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा स्वीकार करने के पीछे जो कारण प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा की ओर से बताया गया। इसके बाद महेश जोशी ने भी सवाल उठाए हैं। जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पूछा है कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार करना उनके खिलाफ की गई कार्रवाई का हिस्सा है तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी जिन्होंने कांग्रेस को कमजोर करने और तोड़ने की कोशिशें की थी। उन्होंने कहा कि अब पूरे राजस्थान को हाईकमान से इस बात का इंतजार है कि अगर एक कार्रवाई हुई है तो बाकी कब होगी। जोशी ने यह भी कहा कि मंत्री बनने के बाद उनके पास दो पद आ गए थे। लम्बे समय से वे एक पद से मुक्त करने की बात कह रहे थे। इसीलिए बजट सत्र शुरू होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था जिसे सत्र चलने के दरमियान स्वीकार किया गया।
सचिन पायलट ने हाईकमान पर उठाए थे सवाल
दो दिन पहले सचिन पायलट ने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देते समय कांग्रेस आलाकमान पर सवाल उठाए थे। पालयट ने कहा कि सितंबर 2022 में जो पार्टी में जो घटनाक्रम और अनुशासनहीनता हुई थी, उस मामले में कांग्रेस हाईकमान ने शीघ्र कार्रवाई की बात कही थी। चार महीने गुजरने के बाद भी हाईकमान ने अनुशासनहीनता करने वालों के बारे में कोई फैसला नहीं लिया। अब अत्यधिक देरी हो चुकी है। हाईकमान को जो भी फैसला करना हो, शीघ्र करना चाहिए क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता फैसले का इंतजार कर रहे हैं। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)
Satish poonia में कोई दम नहीं, जानिए ashok gehlot ने rajasthan vidhansabha me ऐसा क्यों कहा ?