Siwan News: नेपाल से बिहार में लाए जा रहे ड्रग्स, सिवान पुलिस ने रैकेट का किया पर्दाफाश
Drug Smugglers In Siwan: बिहार के सिवान में पुलिस ने चार ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 95 ग्राम स्मैक, 2 देसी पिस्टल, एक देसी रिवॉल्वर, 10 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों में दो सारण के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार चार अपराधियों में दो सारण के
गिरफ्तार अपराधियों की पुलिस ने पहचाना उजागर किया है। इसमें दो सिवान और दो सारण के रहने वाले हैं। सभी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
- रहमत अली उर्फ लड्न पिता अब्दुल गफार साकिन धनौती मठ, थाना धनौती ओपी जिला सिवान
- अरविन्द कुमार यादव पिता कलक्टर यादव साकिन मानपुर थाना महाराजगंज जिला सिवान
- सोनू कुमार यादव पिता स्व. हरीकिशुन यादव साकिन असहनी थाना रसूलपुर जिला सारण
- प्रदीप कुमार यादव पिता छोटेलाल यादव साकिन मुबारकपुर थाना मांझी जिला सारण
नेपाल से स्मैक लाकर बेचते थे
एसपी शैलेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे नेपाल से स्मैक लाकर सिवान और आसपास के जिलों में मोटा मुनाफा पर बेचते थे। इस काम में बड़ा गिरोह सक्रिय है, जिसके माध्यम से इन्हें ड्रग्स उपलब्ध होता है। अब पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
रंगदारी के लिए गोली मारने जा रहे दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
उधर, बरहड़िया थाने की पुलिस ने रंगदारी वसूलने के लिए गोली मारकर दहशत पैदा करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक सवाना गांव का कुंदन भारद्वाज है। जबकि दूसरे की पहचाना गया जिले के कोची गांव का रहने वाला समीर दांगी है। यह नक्सली गिरोह का सदस्य है, जो पहले भी जेल जा चूका है। फिलहाल होमगार्ड हत्याकांड का अभियुक्त सावना निवासी सद्दाम के लिए काम करता है। पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप