11 फिल्में फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन छोड़ना चाहते थे बॉलीवुड, तब जया बच्चन बनी थीं मसीहा

28
11 फिल्में फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन छोड़ना चाहते थे बॉलीवुड, तब जया बच्चन बनी थीं मसीहा

11 फिल्में फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन छोड़ना चाहते थे बॉलीवुड, तब जया बच्चन बनी थीं मसीहा

कहते हैं ना जब इंसान डूब रहा होता है तो कुछ भी पकड़ने की कोशिश करता है। अगर नहीं पकड़ पाता तो सारी हिम्मत हारकर मायूसी के भंवर में खुद को झोंक देता है या अगर तिनका भी मिल जाए तो उसके सहारे खुद को पार लगा लेता है। कुछ ऐसा ही हुआ था ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन के साथ। लगातार 11 फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने तो बॉलीवुड छोड़कर जाने का मन बना लिया था। लेकिन एक जया बच्चन ही थीं, जिनकी वजह से उनकी नैया पार लगी थी। इस बारे में खुद फिल्ममेकर सलीम खान ने बताया।

बॉलीवुड के दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान (Salim Khan) ने खुलासा किया है कि उनकी फिल्म ‘जंजीर’ ने ही अमिताभ बच्चन के एक्टिंग करियर को नया आयाम दिया था। हालांकि बिग बी इस मूवी के लिए पहली पसंद नहीं थे। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए देव आनंद और दिलीप कुमार को अप्रोच किया था लेकिन जहां दिलीप कुमार ने ये सोचकर इसे रिजेक्ट कर दिया कि उन्हें इसमें अपनी परफॉर्मेंस दिखाने के लिए स्पेस नहीं मिलेगा। वहीं, देव आनंग ने भी इसको करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि लीड का फिल्म में कोई गाना नहीं था।

Salim Khan की शादी में आ गई थी ‘धर्म’ की दीवार, ससुरजी ने कहा था- आप मुसलमान हैं! राइटर ने नाम बदलकर जीता था दिल

सलीम खान को होता है इस बात का मलाल

बेटे अरबाज खान के साथ ‘बॉलीवुड बबल’ के एक चैट शो में बात करते हुए सलीम खान ने बताया, ‘सब किस्मत का खेल था क्योंकि डायलॉग्स के साथ स्क्रिप्ट तैयार थी। इसके लिए जो पसंद था और हमारे दिमाग में जो था वो थे धर्मेंद्र जी और उन्होंने इसे नहीं किया। इसका मुझे हमेशा मलाल रहता है। देव ने भी इसे अपने पर्सनल रीजन्स की वजह से मना कर दिया। फिर दिलीप कुमार से बाद में पूछा तो उन्होंने भी मना कर दिया और बाद में उनको भी अपने फैसले पर पछतावा हुआ।’

Salim Khan ने बेटे अरबाज के शो में बताया किस मजबूरी में हेलेन से की दूसरी शादी, पहली पत्नी ने कही थी यह बात

जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन का करियर बचाया

सलीम खान ने अमिताभ बच्चन के उस फैसले का भी जिक्र किया, जब उनकी लगाकार 11 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया था। सलीम खान ने कहा कि इसके बावजूद उन्हें उन पर विश्वास था। और उन्होंने ही जया बच्चन को बिग बी के अपोजिट पर्दे पर रोल करने का सुझाव दिया था क्योंकि बाकी तो एक्टर पर हावी हो जाती थीं। स्क्रीनराइटर ने खुलासा किया कि कैसे जया ही वह थीं, जो अमिताभ के डूबते करियर में तिनके का सहारा बनीं।

Farah Khan: कभी पैसों के लिए दर-दर भटकीं फराह खान ऐसे बनीं टॉप कोरियोग्राफर, गरीबी को नहीं बनने दिया रोड़ा

जया बच्चन को सलीम खान ने राजी किया

सलीम खान ने बताया, ‘अमिताभ बच्चन नए थे और इसमें कोई शक नहीं कि वह एक अच्छे एक्टर भी थे। उनकी अच्छी आवाज और अच्छी पर्सनालिटी थी। उनकी कुछ फिल्में असफल रहीं क्योंकि वह बुरी थीं। एक्टर को इसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ती थी। 11 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। उन्होंने पहले ही इंडस्ट्री को छोड़कर जाने का फैसला कर लिया था। और उस समय पर भी, एक्ट्रेस भी छोटे रोल्स नहीं करना चाहती थीं। इस वजह से मैंने फिल्म के लिए जया बच्चन को सजेस्ट किया था। और ये एक्टर के लिए उनको करना पड़ा। मैंने उन्हें कहानी सुनाई और उन्होंने कहा कि इस मूवी में मेरे लिए कुछ करने को नहीं है। फिर मैंने कहा कि कुछ यहां ज्यादा करने को नहीं है लेकिन ये अमिताभ बच्चन के लिए है और ये उनके करियर के लिए काफी बड़ा हो सकता है। और ऐसा हुआ भी। फिल्म सुपर-डुपर हिट रही।’