हत्या के बाद साहिल ने दोनों के फोन से डिलीट की थी चैट, निक्की मर्डर पर 5 बड़े अपडेट्स
साहिल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने कार में निक्की का गला घोंटने के ठीक बाद उसके फोन से उससे जुड़े सभी डेटा डिलीट कर दिए थे। उसने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश जाने वाली बस में सवार होने के लिए कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल जाने के रास्ते में उसने निगमबोध श्मशान घाट के पास उसकी हत्या कर दी। जांचकर्ताओं में से एक ने खुलासा किया, ‘साहिल ने उसका गला घोंटने के लिए एक मोबाइल फोन केबल का इस्तेमाल किया, फिर उसने उसका फोन ले लिया और उससे जुड़े सभी चैट और अन्य डेटा को डिलीट कर दिया। वह मित्रांव गांव चला गया और अपने ढाबे पर पहुंच गया। वह यह तय नहीं कर सका कि शव के साथ क्या करना है, इसलिए उसने ढाबे में एक फ्रिज शव को छिपा दिया।
दिल्ली में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, गर्लफ्रेंड को मारा फिर ढाबे के फ्रिज में ठिकाने लगा दी लाश
दिल्ली से बाहर भागने की फिराक में था साहिल
आरोपी साहिल गहलोत शहर से भागने की योजना बना रहे थे। वे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी गए, लेकिन गोवा के लिए टिकट पाने में असफल रहे। यह तथ्य एक जांच के बाद सामने आया है। अधिकारी के अनुसार नौ फरवरी की रात मित्रांव गांव निवासी आरोपी गहलोत युवती से मिलने उसके उत्तम नगर स्थित आवास पर गया, जहां वह अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी। अधिकारी ने कहा, गहलोत वहां दो-तीन घंटे रुका और बाद में दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए। लेकिन गोवा का टिकट नहीं मिल पाने के कारण, उन्होंने अपना प्लान बदलकर हिमाचल प्रदेश कर लिया और आईएसबीटी, कश्मीरी गेट पहुंच गए। एक सूत्र ने कहा, दोनों जब आईएसबीटी पहुंचे, तो उनके बीच बहस छिड़ गई। इसी बीच गहलोत के पास उसके घर से लगातार फोन आ रहा था। बहस बढ़ने पर वह हिंसक हो गया। 10 फरवरी को सुबह करीब 8 बजे उसने कार के अंदर डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया।
Nikki Yadav Murder Case: निक्की को क्यों और कैसे मारा ‘हैवान’ साहिल ने पुलिस के आगे उगल दी हर एक बात!
9 की रात नहीं 10 फरवरी की सुबह हुई निक्की की हत्या
निक्की यादव की हत्या 10 फरवरी की सुबह होने की बात सामने आई है। पुलिस अफसरों का दावा है कि रिमांड के दौरान आरोपी साहिल गहलोत ने बताया कि हत्याकांड को 10 फरवरी की सुबह 9 से 10 के बीच में अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच ने इस मामले अब तक पूरे रूट के 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है। इससे खुलासा हुआ कि वो निक्की के घर पर 10 फरवरी की सुबह करीब 6 बजे पहुंचा था। पुलिस आरोपी साहिल के डिस्क्लोजर स्टेटमेंट की पुष्टि करने के लिए ये पूरी कवायद कर रही है। पुलिस अफसरों ने बताया कि अपने ढाबे पर शव को फ्रिज में रख कर साहिल शाम को अपने घर लौटा था। इसके बाद वो अपनी शादी में शरीक हुआ। सीसीटीवी खंगालने के दौरान पता चला कि वो सुबह निक्की को लेकर आनंद विहार, निजामुद्दीन और कश्मीरी गेट बस अड्डे गया था। इन इलाकों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में उसकी कार दिखी है। अभी इस बात का पता नहीं लग रहा है कि हत्याकांड को कहां और किस समय अंजाम दिया था।
निक्की के साथ दिल्ली से बाहर जाना चाहता था आरोपी
आरोपी ने अपना और निक्की के मोबाइल डेटा को डिलीट कर रखा है। इसे रिकवर करने के लिए फोनों की फरेंसिक जांच कराई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में साहिल ने दावा किया है कि वो निक्की के साथ दिल्ली से बाहर जाना चाहता था। इसलिए निक्की ने अपना सामान पैक किया हुआ था। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी ने उसे बाहर जाने का झांसा दिया था या फिर वाकई वो भी शादी करने के बजाय निक्की के साथ ही बाहर जाना चाहता था।
हत्या और सबूत मिटाने के तहत केस
इस मामले में बाबा हरिदास नगर पुलिस थाने में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतीश कुमार के बयान में हत्या और सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें दावा किया गया है कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से हत्याकांड का पता चला था। पुलिस फिलहाल ये पता लगा रही है कि इस हत्याकांड या इसकी साजिश में साहिल का कोई मददगार तो नहीं है।