युवाओं को एक लाख नौकरी, किसानों को VCR की छूट , जानें CM Gehlot के पिटारे से क्या- क्या आया बाहर
Ashok gehlot budget session Announcement : सीएम अशोक गहलोत ने बजट बहस के दौरान प्रदेश के युवाओं की मांग को पूरा कर दिया। गहलोत ने गुरुवार को एक लाख नौकरियों (one lakh government jobs) की सौगात दी है। वहीं किसानों (Rajasthan farmers ) को वीसीआर नहीं भरने की घोषणा की।
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं को दी सौगात
- एक लाख पदों पर सरकारी भर्तियों का ऐलान
- किसानों की वीसीआर नहीं भरने की घोषणा
किसानों की वीसीआर नहीं भरने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने चुनावी साल में किसानों को भी राहत देने का प्रयास किया है। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बार बार वीसीआर भरने की शिकायतों का मुख्यमंत्री ने निस्तारण कर दिया है। इसके लिए ‘स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना’ लागू करने की घोषणा की। इस योजना के तहत किसानों को बिजली लोड की घोषणा खुद किसान द्वारा किए जाने पर किसानों से पेनल्टी नहीं वसूली जा सकेगी। बिजलीकर्मियों द्वारा वीसीआर भी नहीं भरी जाएगी।
- बजट रिप्लाई के दौरान ये घोषणाएं भी की मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय और स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों के प्राधानाचार्यों और चयनित शिक्षकों को लीडरशिप डवलपमेंट के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- प्रदेश के 358 शैक्षणिक ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित स्कूलों और कॉलेजों में 20 करोड़ रुपए की लागत से इंग्लिस लैंग्वेज लैब्स की स्थापना की जाएगी। इससे 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे।
- आईसीडी परियोजना के तहत प्रदेश के 4 हजार उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 256 करोड़ रुपए की लागत से कंप्यूटर लैब्स स्थापित की जाएगी।
- माहाराज शेखा जी आर्म्स फोर्सेज एकेडमी सीकर एवं सर्विसेज प्रिपेट्री इंस्टिट्यूट औरंगाबाद की तर्ज पर संभाग स्तर पर एक एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में डिफेंस सर्विसेज प्रिपेट्री इंस्टिट्यूट की स्थापना की जाएगी। इस पर 35 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- युवाओं में स्किल डवलपमेंट के लिए प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न पार्टनर के माध्यम से वॉकेशनल सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरू किए जाएंगे। इस पर 50 करोड़ रुपए खर्च का व्यय होगा।
- समस्त आवासीय और चयनित विद्यालयों में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए वॉकेशनल ट्रेनिंग के साथ साथ वर्कशॉप में कार्य करने की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से महात्मा गांधी बुनियादी शिक्षा केन्द्र शुरू किए जाने का ऐलान किया गया।
- ग्रामीण स्टार्टअप को बढावा देने के लिए बीकानेर में आई स्टार्टअप हब की स्थापना की जाएगी।
- डूंगरगढ कॉलेज में ऑडिटोरियम बनाए जाने का भी ऐलान किया गया। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)
क्या Rajasthan Budget से खुश किसान? जानें CM gehlot दिए उन्होंने कितने नंबर
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें