Bhilwara में खनन को लेकर दो गांवों में बवाल, मशीन फूंकी, मौत के बाद थाने का घेराव
खनन को लेकर ग्रामीण और रायल्टी कर्मी भिड़े जीरा ग्राम में एल एन टी मशीन फूंकीतख़्तपुरा में पत्थर रायल्टी कर्मियों ने ट्रेक्टर मालिक को पिटा उसकी मोत से आक्रोशित ग्रामीनो ने थाने का घेराव किया
हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के तखतपुरा गांव के पास एक पहाड़ी से ट्रैक्टर चालक पत्थर भर कर निकला था। उसने रॉयल्टी की पर्ची भी कटवाई थी। चित्तौड़गढ़ हाईवे पर स्वरूपगंज चौराहे पर रॉयल्टी ठेकेदार और कर्मचारियों ने ट्रैक्टर रोक लिया। ट्रैक्टर मालिक कालू को रॉयल्टी संग्रहण कर्मचारियों ने मौके पर बुलाया। जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए। उसके साथ मारपीट कर उसे धमकाया। और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
हमीरगढ़ थाने और एसडीएम ऑफिस का घेराव
कालू की मौत की खबर सुनकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने हमीरगढ़ थाने और एसडीएम ऑफिस का घेराव किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। 6 घंटे तक घेराव करने के बाद देर रात को ग्रामीणों और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समझौता हुआ। पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र दायमा ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक की मौत को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। समझाइश और आपसी सहमति से मामला शांत हो गया है।
रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी
Bhilwara : पलट गया तेल से भरा टैंकर, ग्रामीणों ने लूट मचा दी, देखें वीडियो
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप