Rajasthan Police ने उतारी कुख्यात लाॅरेंस बिश्नोई की हीरोगिरी, Jaipur में खाकी के सामने बना भीगी बिल्ली, उगलने लगा राज
Rajasthan Police News: कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोइ को राजस्थान पुलिस जयपुर लेकर पहुंची। फायरिंग मामले में उसे कोर्ट में पेश किया गया। सोशल मीडिया पर हीरोगिरी करने वाले इस बदमाश की इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश की तरह ही खातिरदारी की। खाकी से घिरा बदमाश भी हीरोगिरी छोड़ भीगी बिल्ली बना दिखा।
हाइलाइट्स
- राजस्थान पुलिस के सामने हीरोगिरी छोड़ भीगी बिल्ली बना गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
- जयपुर में फायरिंग मामले में पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया
- पुलिस की सख्ती के चलते उगलने लगा राज
जयपुर में जी क्लब सहित अन्य कारोबारियों को दी गई थी धमकियां
जयपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा तीन कारोबारियों को धमकियां दी जा चुकी है। गुर्गे रोहित गोदारा के जरिए हरमाड़ा थाना क्षेत्र के एक कारोबारी से 5 करोड़ रुपए मांगे गए थे। यह प्रकरण हरमाड़ा थाने में दर्ज है। आदर्श नगर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को भी कॉल करके करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगी गई। जनवरी 2023 में दुर्गापुरा स्थित जी क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी को पहले वाट्सअप वॉइस कॉल करके 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। बाद में इंटरनेट के जरिए कॉल करके 2 करोड़ रुपए मांगे गए। रंगदारी के रुपए नहीं देने पर 28 जनवरी की रात को खौफ पैदा करने के लिए जी क्लब पर फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना के बाद लॉरेंस के एक गुर्गे रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली। जयपुर पुलिस ने महज दो दिन बाद ही फायरिंग के तीन आरोपियों को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया।
लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म करने की तैयारी में पुलिस
राजस्थान पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का खौफ पूरी तरह खत्म करने की तैयारी कर ली है। अभी तक लॉरेंस जेल में रहते हुए गैंग को संचालित करता रहा है लेकिन अब पुलिस ने सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए चलाए जा रहे नेटवर्क को खत्म करने जा रही है। पुलिस की टेक्नीकल एक्सपर्ट टीम इंटरनेट के जरिए चलाए जा रहे पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है। रितिक बॉक्सर सहित कई गुर्गों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनाए गए अकाउंट बंद करा दिए गए हैं। जयपुर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित तमाम गुर्गों के अकाउंट को खत्म करने की तैयारी कर रही है। लॉरेंस के खिलाफ देश के कई राज्यों में रंगदारी वसूलने के लिए धमकियां देने के मुकदमें दर्ज है। अब पुलिस ऐसा इलाज करना चाह रही है जिससे कि लॉरेंस का खेल ही खत्म हो जाए।
जयपुर में किसी ने नहीं दी रकम – अजयपाल लाम्बा
लॉरेंस बिश्नोई की गैंग द्वारा जयपुर के कई कारोबारियों को धमकियां देकर करोड़ों रुपए मांगे गए। अलग अलग थानों में चार प्रकरण भी दर्ज हैं। पिछले दिनों मीडिया से रूबरू होने के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा ने कहा कि भले ही कुछ व्यापारियों को धमकियां मिली गई होंगी लेकिन जयपुर के किसी भी कारोबारी ने लॉरेंस गैंग को रंगदारी के रुपए नहीं दिए गए। जिन कारोबारियों ने पुलिस को सूचना दी। उनकी ओर से मुकदमें दर्ज करने के साथ सुरक्षा भी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी गैंगस्टर से डरने की जरूरत नहीं है। राजस्थान पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए हर वक्त तत्पर है।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़
Ajmer में दीवार तोड़कर 45 बोरी जीरा चोरी, चाढ़े चार महीने में एक ही फैक्ट्री में तीसरी चोरी, देखें CCTV Video
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप