आनंद मोहन और पप्पू यादव की अदावत में ना जानें कितनी लाशें गिरीं, अब गलबहियां चीखकर याद करा रहीं कई कहानियां

25
आनंद मोहन और पप्पू यादव की अदावत में ना जानें कितनी लाशें गिरीं, अब गलबहियां चीखकर याद करा रहीं कई कहानियां

आनंद मोहन और पप्पू यादव की अदावत में ना जानें कितनी लाशें गिरीं, अब गलबहियां चीखकर याद करा रहीं कई कहानियां


Anand mohan vs pappu yadav: बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की शादी में दूसरे बाहुबली राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पहुंचने की तस्वीर खूब चर्चा में है। यह तस्वीर इसलिए चर्चा में है क्योंकि 1990 के जातीय संघर्ष के दौर में ये दोनों बाहुबली एक दूसरे के कट्टर दुश्मन रहे अब दोनों गर्मजोशी से गले मिलते दिखे।

 

हाइलाइट्स

  • 1990 के दौर में अति पिछड़े के लिए संघर्ष कर रहे थे पप्पू यादव
  • आनंद मोहन फॉरवर्ड जाति के लिए लड़ रहे थे लड़ाई
  • आनंद मोहन और पप्पू यादव के बीच अदावत के हैं कई किस्से
  • उम्र की ढलान पर आनंद मोहन और पप्पू यादव गर्मजोशी से मिले गले
सहरसा: कभी कोशी में बंदूकों की गर्जन के साथ उछाले जाते थे जयकारा के साथ जो दो नाम। बन बैठे थे एक अगड़ा और एक पिछड़ा की शान। जमाना उन्हें याद करता था आनंद मोहन और पप्पू यादव के नाम। यह कहानी 1990 के दशक के परवान पाती रही। यह जमाना वह था तफरका (अलगाव) के धागे से बुना गया था समाज का ताना बाना। यह वह समय था जब आरक्षण समर्थन और विरोध के नाम पर गोलियां पहले बोलती थी और इंसान की जुवान बाद में। जाति के नाम पर वह एक दूसरे के भक्षक बने थे तो अपने जात के संरक्षक। जी हां! यह दौर लालू प्रसाद का था जहां कमंडल और मंडल की टकराहट से रोज नई इबारत गढ़ी जा रही थी।

शादियों की शहनाई में दब गई गोलियों की गूंज

आनंद मोहन के बेटे की शादी में पप्पू यादव का प्यार एक बार फिर बरसा। इसके पहले आनंद मोहन की बिटिया की शादी में गर्मजोशी से आनंद मोहन अपने जानी दुश्मन मिले। अब एक बार फिर आनंद मोहन के बेटे की शादी की शहनाई में पप्पू यादव ने प्यार की झोली इतनी फैलाई, जिसमें आनंद मोहन का सारी रंजिशे काफूर हो गए। दोनों गलबहियां डाल अदावत को हरी झंडे दिखा कर एक मिसाल कायम की।

बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की शादी में सीएम नीतीश और अन्य मंत्री, पर तेजस्वी नजर नहीं आए

वो जो था दुश्मनी का दौर

जातीय उन्माद में जब आनंद मोहन और पप्पू यादव समाज को बांट रहे थे तब कोशी का पहला इलाका गोलियों की आवाज से थर्रा रहा था। ऐसे कई मौके आए जब जब इनकी मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में न जाने कितनी की जान गई। दो घटना तो आज भी मानस पटल पर चस्पां है। और वह घटना है सहरसा का पामा और पूर्णिया का भंगरा कांड, जहां न जाने कितनी गोलियां चली। दरअसल, इनकी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं थी। ये आपने अपने जाति के रोबिनहुड बने हुए थे। और ये दोनों ही अपनी जातीय सेना तैयार कर एक दूसरे को परास्त करने की जुगाड़ में लगे रहते।
Sushil Modi ने Anand Mohan के साथ मुस्कुराते हुए शेयर की फोटो, ट्विटर यूजर बोले- ‘आपको शर्म लिहाज तो है नहीं…’

कभी की थी एक दूसरे की मदद

एक दूसरे के जानी दुश्मन होने के बाबजूद आनंद मोहन ने इंसानियत का परिचय उस वक्त दिया जब उनके इलाके में पप्पू यादव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने उन्हें घेर रखा था। तब ऐन वक्त पर आनंद मोहन सदलबल पहुंच कर उनकी सहायता की।
बिहार: आनंद मोहन के घर में गूंजने लगी शहनाई, जानिए क्या करते हैं सुरभि के होनेवाले पति राजहंस

मिले तो सारे गम भुला कर मिले

दुश्मनी की धार से कम नहीं थी आनंद मोहन और पप्पू यादव के मिलन से उपजा प्यार। बड़ी गर्मजोशी से गले मिले। कुछ देर तक थपथपाई दोनों ने एक दूसरे की थपथपाई पीठ।भर आई आंखे। प्यार में झुके इस कदर की सर नवा कर लवली आनंद का किया अभिनंदन। ऐसा लगा की एक ख्वाब जो धीरे धीरे जमीन पर उतर रहा है। सच ही कहा है कि राजनीति में स्थाई न तो दुश्मन और न ही होते दोस्त।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News